Advertisement
बिहार की उपेक्षा कर रहा केंद्र
फुलवारीशरीफ/मसौढ़ी : शुक्रवार को फुलवारीशरीफ के पटना-पुनपुन रोड में पीसीसी सड़क का शिलान्यास संसदीय एवं ग्रामीण कार्य मंत्री श्रवण कुमार और खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक ने किया. ग्रामीणों ने दोनों का भव्य स्वागत किया. मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते ग्रामीण कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार […]
फुलवारीशरीफ/मसौढ़ी : शुक्रवार को फुलवारीशरीफ के पटना-पुनपुन रोड में पीसीसी सड़क का शिलान्यास संसदीय एवं ग्रामीण कार्य मंत्री श्रवण कुमार और खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक ने किया. ग्रामीणों ने दोनों का भव्य स्वागत किया. मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते ग्रामीण कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार बिहार की उपेक्षा कर रही है.
वह बिहार का हक नहीं देकर यहां की जनता को धोखा दे रही रही . उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गांव-गांव में विकास का काम करवा रहे हैं. मौके पर खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक ने कहा कि प्रधानमंत्री ने लोगों को झूठा सब्जबाग दिखा कर वोट हासिल कर लिया है.
युवा वर्ग को कई प्रलोभन दिये गये, लेकिन प्रधानमंत्री की कुर्सी हासिल होते ही विदेशों का दौरा करने से उन्हें फुर्सत नहीं है. श्याम रजक ने कहा कि फुलवारी का गांव-गांव आज विकास की रोशनी से नहाया हुआ है. शहर के साथ ही ग्रामीण इलाकों में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. कार्यक्र म के बारे में जानकारी देते हुए जदयू नेता दिलीप यादव ने बताया की एनएच-83 पटना-पुनपुन रोड से आदित्यपुरी लालू पथ एवं जानीपुर रोड से अबू लोदीपुर गांव तक पहुंच पथ पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया गया.
सरकार विकास के प्रति है प्रतिबद्ध : मसौढ़ी. सूबे की सरकार विकास के लिए संकल्पित है. सरकार की प्राथमिकता गांवों को सड़कों से जोड़ने की है. उक्त बातें ग्रामीण कार्य विभाग और संसदीय मंत्री श्रवण कुमार ने शुक्रवार को सात करोड़ 38 लाख 45 हजार सात सौ की लागत से पुनपुन प्रखंड के चंदुआरा से गवसपुर के नाला में नवनिर्मित पुल के उद्घाटन समेत छह अन्य सड़कों के शिलान्यास करने के बाद डुमरी में आयोजित सभा में कहीं.
उन्होंने कार्य की गुणवत्ता पर जोर देते हुए ग्रामीणों से इस पर अपनी पैनी नजर बनाये रखने का आग्रह किया. उपभोक्ता व संरक्षण मंत्री सह स्थानीय विधायक श्याम रजक ने ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र में इतनी बड़ी लागत से पुल के निर्माण व सड़कों के शिलान्यास के लिए ग्रामीण कार्य मंत्री श्रवण कुमार के प्रति आभार जताया . मौके पर ग्रामीण कार्य अभियंता संगठन के कार्यपालक अभियंता, जदयू के नेता अंजनी कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, महेंद्र सिंह आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement