– कलश स्थापन का शुभ मुहूर्त सुबह 7.30 से 1.15 मिनट तकसंवाददाता,पटनाया देवी सर्वभूतेषु के मंत्रोच्चारण से शनिवार से वासंती नवरात्र शुरू होगी. कलश स्थापना के साथ मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप शैल पुत्री की उपासना होगी. पंडितों के अनुसार कलश स्थापना का अभिजीत मुहूर्त (सर्वश्रेष्ठ) सुबह 11.26 से दोपहर 12.24 मिनट है. कलश स्थापना के साथ मां दुर्गा की आराधना शुरू होगी. साथ ही शहर 28 मार्च तक मां के नौ रूपों की पूजा में लीन हो जायेगा. नवमी पूजन व हवन के बाद 29 को विजयादशमी के साथ वासंती नवरात्र समाप्त होगा. पंडित मार्कंडेय शारदेय के अनुसार चैत्र शुक्ल प्रतिपदा दिन शनिवार से मां दुर्गा की आराधना शुरू होगी. इसी बीच चैती छठ व रामनवमी मनायी जायेगी. प्रात: 7.30 से दोपहर 1.15 मिनट तक कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त है. इसके बाद 9.30 से 11.30 और अभिजीत मुहूर्त 11.26 से 12.24 मिनट तक कलश स्थापना की जा सकती है. कन्या पूजन 28 को : इस बार षष्ठी तिथि का क्षय होने से 26 को षष्ठी व सप्तमी तिथि मनायी जायेगी. 27 को अष्टमी तिथि यानी महागौरी की पूजा होगी. अगले दिन 28 को सिद्धिदात्रि की पूजा के साथ हवन व कन्या पूजन होगा. इसी दिन रामनवमी धूमधाम से मनायी जायेगी. मंदिरों में ध्वजारोहण होगा. कई जगहों पर मां दुर्गा की प्रतिमा भी स्थापित की जा रही है. श्री दुर्गा पूजा समिति फ्रेंड्स एसोसिएशन की ओर से 1965 से ही मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित की जाती है. एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण मुरारी यादव ने बताया कि शारदीय नवरात्र की तरह इस पूजा में भी पूजा पंडाल में प्रतिमा का निर्माण किया जा रहा है. कलश स्थापन को लेकर शुक्रवार को बाजार में चहल-पहल रही. माता की चुनरी,फूल,बेल पत्र व कमल के फूल की खरीदारी हुई.
BREAKING NEWS
वासंती नवरात्र आज से, शैल पुत्री की आज होगी उपासना
– कलश स्थापन का शुभ मुहूर्त सुबह 7.30 से 1.15 मिनट तकसंवाददाता,पटनाया देवी सर्वभूतेषु के मंत्रोच्चारण से शनिवार से वासंती नवरात्र शुरू होगी. कलश स्थापना के साथ मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप शैल पुत्री की उपासना होगी. पंडितों के अनुसार कलश स्थापना का अभिजीत मुहूर्त (सर्वश्रेष्ठ) सुबह 11.26 से दोपहर 12.24 मिनट है. कलश स्थापना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement