पटना: राज्य की बिजली आपूर्ति व्यवस्था सुधारने के लिए बिजली कंपनियों ने पावर ट्रांसफॉर्मर की क्षमता बढ़ाना या नये पावर ट्रांसफॉर्मर लगाने का काम शुरू कर दिया है. नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने राज्य के कई जिलों में पावर ट्रांसफॉर्मर की क्षमता में बढ़ोतरी कर दी है.
कंपनी के प्रबंध निदेशक संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि तीन महीनों में विद्युत वितरण व्यवस्था में सुधार के लिए कई जिलों में अतिरिक्त पावर ट्रांसफॉर्मर लगाये गये हैं. साथ ही पावर सब-स्टेशनों में लगे पावर ट्रांसफॉर्मरों की क्षमता में वृद्धि भी की गयी है. वैशाली के हाजीपुर औद्योगिक प्रक्षेत्र में लोड की क्षमता को देखते हुए 10 एमवीए का अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर लगाया गया है.
दरभंगा शहरी क्षेत्र के बेला सब-स्टेशन में 10 एमवीए का पावर ट्रांसफॉर्मर लगाया जा रहा है. खगड़िया शहरी क्षेत्र में पांच के स्थान पर 10 एमवीए का पावर ट्रांसफॉर्मर लगाया जा रहा है. समस्तीपुर के रोसड़ा में पांच एमवीए, मोतिहारी के अरेराज में पांच, दरभंगा के गंगवारा, किशनगंज के सराय, समस्तीपुर के मोहद्दीनगर में 3.15 एमवी के पावर ट्रांसफॉर्मर को पांच एमवीए में परिवर्तित किया जा रहा है.
दरभंगा के पंडौल और मधुबनी टाउन में पांच एमवीए का पावर ट्रांसफॉर्मर लगाया जा रहा है. होल्डिंग कंपनी के डीजीएम (पीआर) हरेराम पांडेय ने कहा कि विद्युत आपूर्ति में सुधार करने के लिए पावर ट्रांसफॉर्मर की क्षमता बढ़ायी जा रही है या नये पावर ट्रांसफॉर्मर लगाये जा रहे हैं.