22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘अंगूठा छाप’ में 49 ‘सिपाही’ को लगी हथकड़ी

पटना: सिपाही बहाली के लिए भर्ती बोर्ड द्वारा ली गयी लिखित परीक्षा में जम कर धांधली हुई है. इसकी पुष्टि दस्तावेज के जांच अभियान में लगातार पकड़े जो रहे फर्जीवाड़े से हुई है. जांच प्रक्रिया के तीसरे दिन बुधवार को कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्र कॉम्प्लेक्स मैदान में बोर्ड पदाधिकारियों ने 49 सिपाही अभ्यर्थियों का फर्जीवाड़ा पकड़ा. […]

पटना: सिपाही बहाली के लिए भर्ती बोर्ड द्वारा ली गयी लिखित परीक्षा में जम कर धांधली हुई है. इसकी पुष्टि दस्तावेज के जांच अभियान में लगातार पकड़े जो रहे फर्जीवाड़े से हुई है. जांच प्रक्रिया के तीसरे दिन बुधवार को कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्र कॉम्प्लेक्स मैदान में बोर्ड पदाधिकारियों ने 49 सिपाही अभ्यर्थियों का फर्जीवाड़ा पकड़ा. वे सब तब पकड़े गये, जब दस्तावेज पर मौजूद अंगूठे के निशान का मिलान कराया गया.

छाप में अंतर मिला और उन्हें पकड़ कर बैठा लिया गया. भर्ती बोर्ड के चयन पदाधिकारियों के आवेदन पर उनके खिलाफ कंकड़बाग थाने में पकड़े गये धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया गया.

यहां बता दें कि बिहार सरकार की तरफ से 10 हजार सिपाही बहाली के लिए पिछले दिनों लिखित परीक्षा ली गयी थी. इसमें चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच सोमवार से कंकड़बाग में चल रही है. भर्ती बोर्ड के पदाधिकारियों द्वारा मूल दस्तावेज से आवेदन के साथ लगाये गये प्रमाण पत्रों का मिलान कराया जा रहा है. इसके अलावा परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी द्वारा कराये गये हस्ताक्षर व दौड़ के पहले लिये गये अंगूठे के निशान का भी बारीकी से मिलान कराया जा रहा है.
पहले ही आये थे शक के दायरे में
बुधवार को दस्तावेज मिलान के दौरान चयन समिति द्वारा की जा रही पूछताछ में ही संदिग्ध अभ्यर्थी शक के दायरे में आ गये थे. पदाधिकारियों ने उनसे गहराई से छानबीन शुरू की. उनका परीक्षा केंद्र नाम, पता सहित अन्य जानकारी हासिल की. इसके बाद दौड़ के पहले लिये गये अंगूठा के छाप का मिलान कराया गया. दोनों में अंतर मिला. हस्ताक्षर में भी फर्क था. इसी आधार पर उन्हें पकड़ा गया. उनकी भरती रोक दी गयी. कड़ाई से की गयी पूछ ताछ में सभी 49 अभ्यर्थियों ने फर्जीवाड़े की बात स्वीकार की. इसके बाद कंकड़ बाग पुलिस को मौके पर बुलाया गया. बोर्ड पदाधिकारियों ने आरोपितों को पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने उनके आवेदन पर एफआइआर दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें