22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छापा मारा तो ब्रांडेड के नाम पर नकली बनियान मिली

पटना सिटी: बुधवार को पुलिस ने एसएसपी जीतेंद्र राणा के निर्देश पर ऐसे कारखाने में छापेमारी की, जहां ब्रांडेड कंपनी रूपा के नाम पर गंजी-बनियान बनाने का कार्य चल रहा था. छापेमारी के दौरान पुलिस ने बनाये सामानों के साथ काफी मात्र में रैपर, कच्चा माल व उपकरण सहित ब्रांडेड कंपनी के ऑयल का रैपर […]

पटना सिटी: बुधवार को पुलिस ने एसएसपी जीतेंद्र राणा के निर्देश पर ऐसे कारखाने में छापेमारी की, जहां ब्रांडेड कंपनी रूपा के नाम पर गंजी-बनियान बनाने का कार्य चल रहा था. छापेमारी के दौरान पुलिस ने बनाये सामानों के साथ काफी मात्र में रैपर, कच्चा माल व उपकरण सहित ब्रांडेड कंपनी के ऑयल का रैपर आदि जब्त किये. छापेमारी खाजेकलां थाना क्षेत्र के सदर गली बनवारी टोला में हुई. जब्त समानों की कीमत लगभग तीन लाख रुपये है.
कंपनी की सूचना पर कार्रवाई
ब्रांडेड कंपनी के प्रतिनिधि ने एसएसपी को इस बात की जानकारी दी कि खाजेकलां थाना क्षेत्र के सदर गली स्थित बनवारी टोला में कारखाने में उसकी कंपनी के नाम से मिलते -जुलते रैपर व प्रोडक्ट तैयार हो रहे हैं. पुलिस ने प्रतिनिधि के साथ उक्त कारखाने में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने पाया कि कंपनी के नाम की गंजी बना कर पैकिंग की जा रही है. साथ ही डाबर ऑयल के रैपर, निर्माण में उपयोग आनेवाले कपड़ा के बंडल व मशीन समेत अन्य समान जब्त कर लिया . जब्त समानों में फोल्ंिडग मशीन, ओवर लॉक मशीन, मोटर, टेबुल, रैपर 1500 पीस, तैयार गंजी 1500 पीस, कपड़े का बंडल 115 पीस व धागे का बड़ा बडंल 15 पीस समेत अन्य सामान जब्त किया गया.
किराये पर लिया था मकान
डीएसपी राजेश कुमार व थानाध्यक्ष अरविंद कुमार झा ने बताया कि कारखाने के संचालक राजेश कुमार ने अशोक कुमार का मकान एक माह पहले किराया पर लिया था.जहां वह कारखाना चलाता था. छापेमारी में यह बात भी सामने आयी कि ब्रांडेड कंपनी के नाम गंजी को बना कर पैक किया जा रहा था. पुलिस के अनुसार लगभग तीन लाख रुपये की संपत्ति को जब्त किया गया है. हालांकि, छापेमारी के दरम्यान टीम ने मकान मालिक को भी हिरासत में लिया था. बताते चलें कि इससे पहले भी पुलिस टीम ब्रांडेड कंपनी के नाम से मिलते-जुलते नाम के प्रोडक्ट बना कर बेचने वालों के खिलाफ अभियान चला चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें