23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव हाइकोर्ट में तलब

संवाददाता,पटना.शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आर.के.महाजन को 27 मार्च को हाइकोर्ट में हाजिर होने के लिए कहा गया है. मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने आदेश तब दिया जब जानकारी मिली कि संस्कृत स्कूलों को प्रस्वीकृति दी गयी है, लेकिन कई शर्तें लगा दी गयी हैं. मामला मधुबनी के मिर्जापुर,राजनगर स्थित आनंद संस्कृत उच्च […]

संवाददाता,पटना.शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आर.के.महाजन को 27 मार्च को हाइकोर्ट में हाजिर होने के लिए कहा गया है. मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने आदेश तब दिया जब जानकारी मिली कि संस्कृत स्कूलों को प्रस्वीकृति दी गयी है, लेकिन कई शर्तें लगा दी गयी हैं. मामला मधुबनी के मिर्जापुर,राजनगर स्थित आनंद संस्कृत उच्च विद्यालय समेत 86 संस्कृत विद्यालय की मान्यता को लेकर मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने सुनवाई की थी. अदालत का कहना था कि जब प्रस्वीकृति दी गयी, तो शर्त क्यों लगायी. जहानाबाद के डीएम छह को होंगे हाजिरजहानाबाद के डीएम, कार्यपालक पदाधिकारी व पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी कुबेरचंद्र सिंह को छह अप्रैल को कोर्ट में उपस्थित होने के लिए कहा गया है. न्यायाधीश मिहिर कुमार झा ने संजय कुमार शर्मा की याचिका की सुनवाई करते हुए कहा कि नगर परिषद प्रतिनिधियों की जागीर नहीं है. जब जैसा चाहा,वैसा कर लिया. दरअसल 25 अप्रैल 2012 को बिना किसी विज्ञापन के सात तहसीलदार की बिना किसी विज्ञापन की नियुक्ति की गयी थी. इसमें यह नहीं निकाला गया कि किस आधार पर नियुक्त की गयी है. कई अनियमितता प्रकाश में आने पर अदालत ने सातों तहसीलदार का वेतन बंद करने को कहा है. जब तक इस मामले की सुनवाई पूरी कर निष्पादन नहीं हो जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें