Advertisement
श्रेया घोषाल, हरिहरण व रेखा भारद्वाज होंगे बिहार दिवस के आकर्षण
पटना. मिले सुर मेरा तुम्हारा थीम के साथ 22 से 23 मार्च तक कार्यक्रमों की धूम होगी. कहीं मुशायरा,तो कहीं नृत्य संगीत की महफि ल सजेगी. इसके लिए विशेष रूप से बॉलीवुड व बिहार के स्थानीय कलाकारों को बुलाया गया है. इसमें फिल्मी दुनिया के नामचीन कलाकारों में लोक गायिका शारदा सिन्हा,श्रेया घोषाल,हरिहरण व रेखा […]
पटना. मिले सुर मेरा तुम्हारा थीम के साथ 22 से 23 मार्च तक कार्यक्रमों की धूम होगी. कहीं मुशायरा,तो कहीं नृत्य संगीत की महफि ल सजेगी. इसके लिए विशेष रूप से बॉलीवुड व बिहार के स्थानीय कलाकारों को बुलाया गया है. इसमें फिल्मी दुनिया के नामचीन कलाकारों में लोक गायिका शारदा सिन्हा,श्रेया घोषाल,हरिहरण व रेखा भारद्वाज समेत कई नामचीन क लाकार शिरकत करेंगे.
अलग-अलग जगहों पर तीन दिनों तक लगातार कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जायेगी. सुगम-संगीत का कार्यक्रम जहां गांधी मैदान में होगा, तो वहीं कृष्ण मेमोरियल हॉल में शास्त्रीय संगीत की धूम होगी. इसके लिए सभी विभागों को मुख्य रूप से इसकी जिम्मेदारी दी गयी है. इसमें जिला शिक्षा पदाधिकारी व निदेशालय को विशेष रूप से कार्यक्रमों की जानकारी दी गयी है.
476 बच्चे लेंगे भाग : कार्यक्रम में सूबे से 476 बच्चे बुलाये गये हैं. साथ ही कला जत्था कलाकारों को भी बुलाया गया है. हर जिले से 12-12 बच्चे बुलाये गये हैं. ये बच्चे अपने-अपने जिलों का प्रतिनिधित्व करेंगे. ये स्टॉल पर बिहार की पारंपरिक कला व उनकी खूबियों को दर्शायेंगे. इनके रहने-खाने की व्यवस्था की जिम्मेदारी जिला शिक्षा पदाधिकारी को दी गयी है. साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा अलग-अलग स्टॉल लगाये जायेंगे. विभिन्नता में एकता का संदेश के साथ बिहार दिवस की धूम होगी.
समय पर कराएं फॉगिंग
पटना. बिहार दिवस पर राजधानी के तीन स्थानों पर कार्यक्रम होगा. इस संबंध में शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव ने नगर आयुक्त को पत्र लिख कहा है कि तीनों स्थान पर मच्छर मारने की दवा छिड़काव सुनिश्चित कराये. साथ ही आयोजन स्थल से नियमित कचरे का उठाव व फॉगिंग कराना सुनिश्चित कराएं. पत्र में यह भी कहा गया है है कि पूर्व में ससमय फॉगिंग मशीन नहीं भेजे जाने के कारण छिड़काव नहीं हुआ था. इस वर्ष पिछले वर्ष वाली स्थिति नहीं बने.
पटना-सहारनपुर के बीच स्पेशल ट्रेन आज
पटना. पूर्व मध्य रेल ने रेल यात्रियों की सुविधा के लिए मंगलवार को (सिर्फ एक ट्रिप) पटना और सहारनपुर के बीच पूर्णत: अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. ट्रेन 03251 अनारक्षित स्पेशल 17 मार्च को पटना जंकशन से शाम 4.30 बजे दानापुर,आरा, बक्सर,मुगलसराय,वाराणसी,जाैनपुर सिटी,सुलतानपुर,लखनऊ,हरदोई,बरेली, मुरादाबाद एवं रुड़की स्टेशनों पर रूकते हुए बुधवार की सुबह 11.45 बजे सहारनपुर पहुंचेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement