संवाददाता,पटना बिहार राज्य नियोजित शिक्षक संघर्ष मोरचा के संयोजक प्रदीप कुमार पप्पू ने बताया कि नियोजित शिक्षकों के साथ समान काम के लिए समान वेतन की मांगों को लेकर 21 मार्च को जिला मुख्यालय में धरना देने का निर्णय लिया. मुख्यालय में धरना के साथ आंदोलन की शुरुआत की जायेगी इसके बाद 31 मार्च को अनिश्चित कालीन धरना विधानसभा घेराव कर विरोध होगा. उन्होंने बताया कि 18 फरवरी के कैबिनेट द्वारा लिये गये निर्णयों को रद्द करना सरकार की शिक्षा विरोधी नीति को बता रहा है. इसके अलावा सरकार शिक्षकों को प्रलोभन देकर पे बैंड टू लागू करने की बात कर रही है. इसको लेकर शिक्षकों में आक्रोश है. इसके लिए शिक्षक मांगे पूरा होने तक आंदोलन जारी रखने का एलान किया है.वार्ता स्थगित होने पर जतायी नाराजगी : राज्य टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ ने शिक्षक नियोजन की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से वार्ता स्थगित होने पर नाराजगी व्यक्त की. संघ के संयोजक संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा मिलने की बात कह नहीं मिलने का संदेश भेजा गया है. इससे पूरे अभ्यर्थियों में नाराजगी है. लिखा मानव संसाधन विभाग को पत्र : संस्कृत शिक्षक कल्याण संस्था के अध्यक्ष राम चरित्र सिंह दांगी ने बताया कि 3776 एवं 711 कोटि के विद्यालय में से 1659 विद्यालय सीओ से निरीक्षण होकर संस्कृत शिक्षा बोर्ड में पड़ा है. इससे इन विद्यालयों की प्रस्वीकृति नहीं मिल सकी है. ऐसे में संघ द्वारा मानव संसाधन मंत्री स्मूति ईरानी को पत्र लिख कर इसकी सूचना दी गयी है ताकि जल्द से जल्द इन विद्यालयों की प्रस्वीकृति मिल सके. साथ ही प्रदेश संस्कृत शिक्षक संघ ने 31 मार्च तक संचिका विभाग को नहीं भेजे जाने पर छह अप्रैल को 15 तक चक्का जाम किया जायेगा.
BREAKING NEWS
21 मार्च से प्रखंड मुख्यालय, तो 31 मार्च से विधान सभा का घेराव
संवाददाता,पटना बिहार राज्य नियोजित शिक्षक संघर्ष मोरचा के संयोजक प्रदीप कुमार पप्पू ने बताया कि नियोजित शिक्षकों के साथ समान काम के लिए समान वेतन की मांगों को लेकर 21 मार्च को जिला मुख्यालय में धरना देने का निर्णय लिया. मुख्यालय में धरना के साथ आंदोलन की शुरुआत की जायेगी इसके बाद 31 मार्च को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement