पटना : शहर की सुरक्षा व यातायात व्यवस्था में सीसीटीवी कैमरे काफी मददगार साबित हो रहे हैं. इन कैमरों पर नजर रखने के लिए पुलिस कंट्रोल रूम में कार्यालय बनाया गया है. इन कैमरों को एसएसपी कार्यालय से भी जोड़ दिया गया है.
एसएसपी के कक्ष में एलसीडी मॉनीटर लगाया गया है, जिस पर तमाम कैमरों में आ रहे फुटेज को देखने की व्यवस्था है. पुलिस आधुनिकीकरण योजना के तहत रविवार को मीठापुर व मैकडोनॉल्ड गोलंबर पर भी कैमरे लगाये गये.
इसके साथ ही शहर में इसकी संख्या नौ हो गयी है. इससे पहले डाकबंगला चौराहा, एक्जिबिशन रोड, पटना जंकशन, इनकम टैक्स गोलंबर, पीरबहोर थाना, हाइकोर्ट मोड़ व चितकोहरा के पास सीसीटीवी कैमरे लगाये जा चुके हैं.