बिल्डर की हत्या की थी साजिश
पटना : पुलिस ने रविवार को कुख्यात बिंदु सिंह के आठ कांट्रेक्ट किलरों को गिरफ्तार कर एक नामचीन बिल्डर की हत्या की साजिश को नाकाम कर दिया. बिंदु सिंह अभी बेऊर जेल में बंद है और रंगदारी नहीं देने पर उसने अपने सहयोगियों को बिल्डर की हत्या करने का निर्देश दिया था.
इन लोगों के पास से दो देसी पिस्तौल, सात कारतूस, नौ मोबाइल व दो बाइकें बरामद की गयी हैं.
कैसे पकड़े गये : एसएसपी मनु महाराज को जानकारी मिली कि कुछ अपराधी एक बिल्डर की हत्या करने की योजना बना रहे हैं. इस जानकारी के बाद सिटी एसपी जयंतकांत के नेतृत्व में पीरबहोर थानाध्यक्ष एस ए हाशमी की टीम ने छापेमारी की और सभी अपराधियों को पकड़ लिया.
अपराधियों ने पुलिस को बताया है कि वे लोग बिंदु सिंह के इशारे पर घटना को अंजाम देनेवाले थे. इसके एवज में उन्हें पैसा मिलना था. बिंदु सिंह की संलिप्तता सामने आने के बाद पुलिस अब उसे रिमांड पर लेगी और घटना के संबंध में पूछताछ करेगी. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि बिंदु सिंह को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी. हाल में ही एक अन्य मामले में भी उसकी संलिप्तता सामने आयी थी. उन्होंने बताया कि टीम में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जायेगा.