पटना सिटी. दीदारगंज स्थित फोक्सवैगन के शो रूम में सोमवार को न्यू जेट्टा का छठा एडिशन लॉज किया गया. फोक्सवैगन के निदेशक पार्थ सारथी कुमार ने बताया कि लग्जरी गाडि़यों की रेंज में शामिल जेट्टा दुनिया भर में 1980 में लांच हुई थी. अब नयी टेक्नोलॉजी वाली जेट्टा आधुनिक सुविधाओं से लैस लेटेस्ट फीचर है. जेट्टा 140 पीस व 320 एनएम टौर्क के साथ कार में बेहतरीन इंटीरियर्स से आकर्षक बनाया गया है. कार की फीचर्स पर चर्चा करते हुए निदेशक ने बताया कि कार में छह एयर बैग, इपीएस के साथ एबिएस, पुश कंट्रोल सिस्टम है, जिसमें गति सीमा निर्धारित की जा सकती है. इसके साथ ही जेनोन हेडलाइट, एलइडी रनिंग लाइट, फोल्डेवल रियर सीट समेत अन्य बेहतरीन इंटीरियर्स कार को आकर्षक बनाता है, जिसमें सुरक्षा न्यू जेट्टा का केंद्र है. सबसे अहम बात की कार में बच्चों को गोद में लेकर मां को बैठने की जरूरत नहीं है. इसमें बच्चों के लिए भी चाइल्ड चेयर की व्यवस्था है. निदेशक ने बताया कि पेट्रोल न्यू जेट्टा की कीमत 16 से 17 लाख और डीजल गाड़ी 20 से 23 लाख रुपये के बीच है. निदेशक ने बताया कि फोक्सवैगन के बिहार शोरूम दीदारगंज में है, जो तीन साल पूरा कर चुका है. बिहार में कंपनी के 1250 ग्राहक है. जेट्टा भी ऐसी लग्जरी कार होगी, जिसकी सर्विस शोरूम में उपलब्ध होगा. लॉचिंग के बाद कंपनी ने डॉ नागेंद्र कुमार को प्रथम ग्राहक बनाने की दिशा में कार्य किया.
BREAKING NEWS
लग्जरी कार जेट्टा का लेस्टेस्ट मॉडल लांच, विज्ञापन
पटना सिटी. दीदारगंज स्थित फोक्सवैगन के शो रूम में सोमवार को न्यू जेट्टा का छठा एडिशन लॉज किया गया. फोक्सवैगन के निदेशक पार्थ सारथी कुमार ने बताया कि लग्जरी गाडि़यों की रेंज में शामिल जेट्टा दुनिया भर में 1980 में लांच हुई थी. अब नयी टेक्नोलॉजी वाली जेट्टा आधुनिक सुविधाओं से लैस लेटेस्ट फीचर है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement