पटना सिटी : झूला संचालक की चाकू मार कर हत्या करनेवाले बदमाशों को पुलिस खोजने में विफल है. इधर, पुलिस ने सात लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की , लेकिन ठोस सुराग के अभाव में पुलिस को उन लोगों को छोड़ देना पड़ा.
12 अगस्त को गुलजारबाग मैदान में सोमवार को मेले में में मुफ्त में झूला झूलने का विरोध में बदमाशों ने कर्मचारी चंदन कुमार की चाकू मार हत्या कर दी थी.घटना के एक सप्ताह गुजर जाने के बाद भी आलमगंज पुलिस हत्यारों तक पहुंचने में नाकाम है.
थानाध्यक्ष बीके सिंह ने बताया कि घटनास्थल पर मौजूद लोगों के बयान पर घटना को अंजाम देनेवाले बदमाशों के हुलिये के आधार पर छापेमारी की जा रही है. छानबीन में पता चला है कि स्थानीय युवकों ने घटना को अंजाम दिया है.
अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बताया जाता है कि घटना के वक्त जब बदमाश किस्म के लोग चंदन की पिटाई कर रहे थे, उस वक्त किसी ने मारपीट रोकने का प्रयास नहीं किया. झूला संचालन कार्य में एक दर्जन से अधिक लोग तमाशबीन बने थे. अपराधी जब चंदन को चाकू मार वहां से फरार हो गये तब अन्य कर्मचारियों ने हल्ला–हंगामा शुरू किया.
चंदन को लेकर लोग एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल चक्कर काटते रहे. इस क्रम में चंदन के शरीर से काफी मात्र में खून निकल गया और वह मौत की नींद सो गया.पुलिस ने सात लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था, लेकिन ठोस सुराग के अभाव में पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है.