फुलवारीशरीफ : हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ प्रभात कुमार ने कहा कि खान–पान पर नियंत्रण रखने से हृदय रोग पर काबू पाया जा सकता है. लोगों को हृदय रोग के प्रति जागरूक भी रहना चाहिए.
वे मौलाना सज्जाद मेमोरियल अस्पताल में एकदिवसीय नि:शुल्क हार्ट चेकअप कैंप का उद्घाटन कर रहे थे. डॉ कुमार ने कहा कि आज की भाग– दौड़वाली जिंदगी में लोग तनाव में रहते हैं. फास्ट फूड खाते हैं. इन लोगों को हृदय रोग होने की अधिक संभावना होती है. तनाव को कम करने के लिए व्यायाम करें.
हरी सब्जी व फल का सेवन अधिक करें. मौके पर दो सौ हृदय रोगियों की जांच की गयी. आवश्यकतानुसार रोगियों की इसीजी और इक्को नि:शुल्क की गयी. रोगियों को औषधि भी दी गयी.
मौके पर डॉ कर्नल एके सिंह, डॉ राजीव कुमार, डॉ शाबीर अली, डॉ सज्जाद, डॉ रूपम व फैजान अहमद भी मौजूद थे. इसे पूर्व मौलाना सज्जद मेमोरियल अस्पताल के अधीक्षक डॉ नेसार अहमद ने अतिथियों का स्वागत किया.