– सूबे के 15822 टुल्लू ट्रांसफॉर्मरों की जगह 63 केवी का लगेगा ट्रांसफॉर्मर – मई तक काम पूरा करने का लक्ष्य, विद्युत आपूर्ति व्यवस्था सुधारना वजह संवाददाता, पटनाबिजली आपूर्ति व्यवस्था सुधारने के लिए अब गांव में लगे टुल्लू ट्रांसफॉर्मर बदले जायेंगे. जले हुए टुल्लू ट्रांसफॉर्मर की जगह 63 केवी वाला उच्च क्षमता का ट्रांसफॉर्मर लगाया जायेगा, ताकि जलने की शिकायत कम हो. राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत टुल्लू ट्रांसफॉर्मर बदले जाने की योजना है. इसके तहत सूबे में 15 हजार 822 जले हुए टुल्लू ट्रांसफर्मर बदले जायेंगे. ट्रांसफॉर्मर बदलने का काम इसी साल मई तक करना है. मालूम हो कि कई ऐसे टोले हैं, जहां उपभोक्ताओं की संख्या कम रहने से टुल्लू ट्रांसफॉर्मर से बिजली आपूर्ति हो रही है. गांवों में उपभोक्ताओं की संख्या के अनुसार कम क्षमता के ट्रांसफॉर्मर लगाये गये थे. इनमें 16, 25 व 40 केवी के ट्रांसफॉर्मर शामिल हैं. कम क्षमता के ट्रांसफॉर्मर लगने की वजह से इसके जलने की शिकायत अधिक आने लगी. ऐसे में इन ट्रांसफॉर्मरों को बदला जायेगा. राज्य में बदले जानेवाले 15822 ट्रांसफॉर्मरों में से नॉर्थ बिहार में 9661 व साउथ बिहार में 5161 ट्रांसफॉर्मर हैं. ट्रांसफॉर्मर बदलने का काम राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना का काम देख रहे एजेंसियों को करना है. इसके तहत जिस जिले में जो एजेंसी काम कर रही है, वही नया ट्रांसफॉर्मर भी लगायेगी. नॉर्थ बिहार में ट्रांसफॉर्मर बदलने पर 369.52 करोड़ व साउथ बिहार में 171.44 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है.
BREAKING NEWS
गांवों में टुल्लू की जगह अब उच्च क्षमता का लगेगा ट्रांसफॉर्मर
– सूबे के 15822 टुल्लू ट्रांसफॉर्मरों की जगह 63 केवी का लगेगा ट्रांसफॉर्मर – मई तक काम पूरा करने का लक्ष्य, विद्युत आपूर्ति व्यवस्था सुधारना वजह संवाददाता, पटनाबिजली आपूर्ति व्यवस्था सुधारने के लिए अब गांव में लगे टुल्लू ट्रांसफॉर्मर बदले जायेंगे. जले हुए टुल्लू ट्रांसफॉर्मर की जगह 63 केवी वाला उच्च क्षमता का ट्रांसफॉर्मर लगाया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement