पटना: अगर आपके मकान पर 10 हजार रुपये से अधिक का बिजली बिल बकाया है, तो सावधान हो जाएं. पेसू के इंजीनियर कभी भी आपके घर की बिजली आपूर्ति बंद कर सकते हैं. साथ ही चोरी से बिजली जलाने पर आपके खिलाफ एफआइआर भी हो सकती है. साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की एमडी के आदेश पर अब 10 हजार से अधिक बकाया रखनेवालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गयी है. हर दिन 300-400 बकायेदारों का कनेक्शन काटा जा रहा है.
कार्यालयों की भी बत्ती गुल
सरकारी से लेकर निजी बकायेदारों का कनेक्शन काट कर उनसे बकाया राशि वसूली जा रही है. इसी क्रम में पटना विवि परिसर से लेकर सदर प्रखंड सह अंचल कार्यालय व पीरबहोर थाने की बिजली भी काटी गयी. हालांकि, आश्वासन के बाद पीरबहोर थाने के बिजली कनेक्शन को जोड़ दिया गया, लेकिन माह भर बाद भी सदर प्रखंड कार्यालय की आपूर्ति बहाल नहीं हुई.
कनेक्शन कटा, तो भरनी होगी पूरी राशि
अभियंताओं के मुताबिक एक बार कनेक्शन कटने के बाद बकायेदारों को पूरी राशि जमा करने पर ही दोबारा कनेक्शन मिलेगा. कनेक्शन काटे जाने से पहले अगर उपभोक्ता बकाया राशि जमा करायेंगे, तो उनको किस्त में बकाया जमा करने की छूट मिलेगी. बिजली कंपनी ने आदेश दिया है कि जमा करने की तारीख के महीने भर बाद भी बिल नहीं जमा करनेवाले उपभोक्ताओं का कनेक्शन काट दिया जाये.