22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जहां देखिए, वहां पानी

राजधानी में जब तक बारिश नहीं हो रही थी, लोग गरमी से परेशान थे. लेकिन, शुक्रवार की रात हुई बारिश ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी. खेतान मार्केट हो या एक्जिबिशन रोड, शनिवार की सुबह हर जगह पानी-ही-पानी दिख रहा था. कंकड़बाग कॉलोनी मोड़, पोस्टल पार्क, करबिगहिया, चिरैयाटांड़, जक्कनपुर, पटेलनगर, राजेंद्रनगर, लोहानीपुर, कंकड़बाग आदि […]

राजधानी में जब तक बारिश नहीं हो रही थी, लोग गरमी से परेशान थे. लेकिन, शुक्रवार की रात हुई बारिश ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी. खेतान मार्केट हो या एक्जिबिशन रोड, शनिवार की सुबह हर जगह पानी-ही-पानी दिख रहा था. कंकड़बाग कॉलोनी मोड़, पोस्टल पार्क, करबिगहिया, चिरैयाटांड़, जक्कनपुर, पटेलनगर, राजेंद्रनगर, लोहानीपुर, कंकड़बाग आदि इलाकों में भी कमोबेश यह समस्या थी. कहीं अपार्टमेंट के बेसमेंट, तो कहीं घर में पानी घुस गया था. वहीं, शनिवार की शाम हुई मूसलधार बारिश ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी.

पटना: शहर के मुख्य बाजार से लेकर गली-मोहल्ले में पानी भर गया है. सड़क व नाले एक हो गये हैं. जहां-तहां कचरा फैल गया है. सबसे अधिक परेशानी उन मोहल्लों में है, जहां नाले का निर्माण कार्य चल रहा है या जलनिकासी की समुचित व्यवस्था नहीं है. लोगों का घर से निकलना दूभर हो गया है. कॉलोनी मोड़ पर लगा जाम : कॉलोनी मोड़ रोड पर सुबह में करीब डेढ़ घंटे तक जाम-सी स्थिति बनी रही. महावीर आरोग्य संस्थान के पास टूटी सड़क व जलजमाव के कारण यातायात व्यवस्था बाधित रही. वाहन चालकों को यहां खासी परेशानी हुई. सौ मीटर की दूरी तय करने में भी लोगों को करीब आधे घंटे का समय लग रहा था.

वर्मा सेंटर के बेसमेंट में घुसा पानी : बोरिंग रोड चौराहा स्थित वर्मा सेंटर के बेसमेंट में पानी भर गया. नाला जाम होने की वजह से गंदा पानी दुकान के अंदर फैल गया. सुबह में मशीन चला कर पानी निकाला गया. खेतान मार्केट में कारोबार बाधित : खेतान मार्केट में भी सड़क पर पानी लबालब भरा है. सड़क नीची व नाला जाम रहने के कारण पानी की निकास नहीं हो पा रही है. इससे दुकानदार व व्यापारी परेशान हैं. कारोबार बाधित हो रहा है.

वार्ड पार्षद भी नहीं सुनते : पूर्व पटेल नगर, रोड नंबर आठ में 10 दिनों से पानी जमा है. शुक्रवार की रात हुई बारिश से लोगों की परेशानी और बढ़ गयी. यहां 10 से अधिक घरों में पानी घुस गया है. मकान नंबर 17 के ओमप्रकाश ने बताया कि संबंधित अधिकारी व वार्ड पार्षद को जलजमाव के बारे में बताया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. जब शिकायत की जाती है, तो एक स्वीपर फट्टी से नाले को साफ करता है, फिर वहीं स्थिति हो जाती है.

यहां भी है जलजमाव
खेतान मार्केट, खजांची रोड, कदमकुआं, गर्दनीबाग रोड नंबर-एक, भूतनाथ रोड, हनुमान नगर, विजय नगर, साहू लेन, कंकड़बाग कॉलोनी, पोस्टल पार्क, जक्कनपुर, बिनोवा नगर, बस स्टैंड, पटेल नगर, लोहानीपुर आदि.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें