22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीड़िता के भाई व पुलिस पर हमला

दानापुर: न्यू एजी कॉलोनी निवासी कंचन देवी ने पति विकेश कुमार सिंह व ससुर रवींद्र सिंह पर मारपीट और दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया. थाने में शिकायत दर्ज कराने आयी पीड़िता के भाई सुनील के साथ पति और ससुर मारपीट करने लग़े इस पर थाने में तैनात ओडी प्रभारी दारोगा सुरेंद्र […]

दानापुर: न्यू एजी कॉलोनी निवासी कंचन देवी ने पति विकेश कुमार सिंह व ससुर रवींद्र सिंह पर मारपीट और दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया. थाने में शिकायत दर्ज कराने आयी पीड़िता के भाई सुनील के साथ पति और ससुर मारपीट करने लग़े इस पर थाने में तैनात ओडी प्रभारी दारोगा सुरेंद्र रजक व सिपाही दिलीप कुमार छुड़ाने लगे, तो नशे में धुत आरोपितों ने उनके साथ भी हाथापाई की और मारपीट पर उतारू हो गय़े इस संबंध में दारोगा सुरेंद्र के बयान पर विकेश व उसके पिता पर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने पीड़िता के पति व सुसर को गिरफ्तार कर लिया है.

पीड़िता ने बताया कि 31 जनवरी, 13 को उसकी शादी विकेश के साथ शादी हुई थी. इसके बाद दहेज के लिए वह बराबर मारपीट कर प्रताड़ित करता था. पीड़िता ने दानापुर में सेना में तैनात भाई सुनील व भाभी से फोन पर कर शिकायत ससुराल से ले जाने के लिए कहा. उसने कहा कि ये लोग मेरी हत्या कर सकते हैं.

इस पर सुनील शनिवार की सुबह उसे लेकर थाने मामला दर्ज कराने पहुंचा. इस दौरान कंचन के पति व ससुर थाने पहुंच कर उसके भाई के साथ मारपीट करने लगे. बताया जाता है कि विकेश शराब के नशे में धुत था. इस पर थाने में तैनात ओडी प्रभारी व सिपाही छुड़ाने गये, तो उनके साथ भी मारपीट करने लगे. थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि विकेश सेना में जम्मू-कश्मीर में तैनात है़ ओडी प्रभारी दारोगा सुरेंद्र रजक, सिपाही दिलीप व हरेंद्र के साथ भी हाथपाई किये जाने का मामला दर्ज किया गया है़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें