23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब बिना एसटीइटी के ही बन सकेंगे शिक्षक

पटना: सूबे में हाइ व प्लस टू स्कूलों में अब बिना एसटीइटी पास अभ्यर्थियों की नियुक्ति हो सकेगी. अभ्यर्थियों की उनकी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर नियुक्ति हो सकेगी. शिक्षा विभाग इसकी तैयारी कर रहा है. इस योजना के संकेत शिक्षा मंत्री पीके शाही ने भी दिये . उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के पास […]

पटना: सूबे में हाइ व प्लस टू स्कूलों में अब बिना एसटीइटी पास अभ्यर्थियों की नियुक्ति हो सकेगी. अभ्यर्थियों की उनकी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर नियुक्ति हो सकेगी. शिक्षा विभाग इसकी तैयारी कर रहा है. इस योजना के संकेत शिक्षा मंत्री पीके शाही ने भी दिये . उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के पास यह प्रस्ताव है कि हाइ व प्लस टू स्कूल के लिए आयोजित होने वाली माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीइटी) का आयोजन नहीं किया जाये.

इसके बदले सूबे में पीजी के साथ-साथ बीएड डिग्री धारी अभ्यर्थियों को मौका दिया जाये. इस पर विचार हो रहा है, लेकिन अंतिम सहमति नहीं बन सकी है. अगर शैक्षणिक योग्यता के आधार पर हाइ व प्लस टू स्कूल में नियोजित शिक्षकों की नियुक्ति होती है तो एमए-एमएससी के साथ एमएड या फिर बीएड की डिग्री होगी तो उन्हें प्राथमिकता दी जायेगी.

इसमें प्राप्तांकों को भी वरीयता सूची तैयार करने का आधार बनाया जा सकता है. विभाग इस पर जल्द ही एक समीक्षा बैठक आयोजित करेगा और उसके बाद अंतिम निर्णय लेगा. शिक्षा मंत्री ने कहा कि सूबे में साइंस और मैथ के शिक्षकों की कमी है. अगर शैक्षणिक योग्यता के आधार पर शिक्षकों की बहाली होती है उच्च योग्यता वाले अभ्यर्थी शिक्षक के रूप में मिल सकेंगे.

टीइटी में होगी देरी
शिक्षा मंत्री पी. के. शाही ने कहा कि प्रारंभिक स्कूलों के शिक्षकों की बहाली के लिए होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीइटी) में अभी और देरी हो सकती है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति फिलहाल टीइटी लेने की स्थिति में नहीं है. इंटर की परीक्षा खत्म हुई है. मैट्रिक की परीक्षा होनी है. इसके बाद इसके मूल्यांकन का काम होगा और फिर रिजल्ट आना है. इस स्थति में सूबे के कई स्कूल कॉपी जांच केंद्र बनाये जायेंगे और इसमें स्कूली शिक्षक भी लगेंगे. ऐसे में अब तक आवेदन जमा करने की भी तारीख नहीं निकाली जा सकी है तो मार्च के अंत तक यह संभव नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें