22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं, तो परमिट कैंसिल

पटना: राजधानी में नासूर बन चुकी यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए एक बार फिर प्रशासनिक पहल शुरू हुई है. शहर में बेहतर यातायात व्यवस्था के लिए पटना कमिश्नर बाला प्रसाद ने कई नये निर्णय लिये हैं. इसके मुताबिक यातायात नियमों को तोड़ने पर परमिट तक कैंसिल किया जा सकता है. वहीं अधिकारियों को […]

पटना: राजधानी में नासूर बन चुकी यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए एक बार फिर प्रशासनिक पहल शुरू हुई है. शहर में बेहतर यातायात व्यवस्था के लिए पटना कमिश्नर बाला प्रसाद ने कई नये निर्णय लिये हैं. इसके मुताबिक यातायात नियमों को तोड़ने पर परमिट तक कैंसिल किया जा सकता है. वहीं अधिकारियों को कहा गया है कि वे वहां मौजूद रह कर अतिक्रमण हटाने और ऑटो पर नियंत्रण रखने का काम करें.
शनिवार को कमिश्नर की अध्यक्षता में कमिश्नरी ऑफिस में यातायात की समस्याओं को चिह्न्ति करते हुए उसके निराकरण के लिए वरीय अधिकारियों की बैठक हुई. इसमें महानिदेशक प्रशिक्षण पीएन राय, आइजी, डीआइजी, डीएम, एसएसपी, ट्रैफिक एसपी, आरटीए सचिव आदि मौजूद थे. विचार विमर्श के दौरान एसएसपी व ट्रैफिक एसपी ने यातायात समस्या से निजात के लिए कई कदम उठाने की बात कही.
ट्रैफिक एसपी-आरटीए को मिला निर्देश
महत्वपूर्ण स्थानों को नो टॉलरेंस जोन घोषित कर वहां वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहें
नियम तोड़नेवाले वाहनों पर फाइन और दोषी चालकों की परमिट रद्द की अनुशंसा करें
एजेंसी से संपर्क कर ऑटोचालकों को ट्रेनिंग दिलाएं, सीटीएस नाथनगर से प्रशिक्षक बुलाएं
बोरिंग रोड, डाकबंगला चौराहा, स्टेशन रोड आदि क्षेत्रों में लगातार अतिक्रमण हटाया जाये
फुटपाथ पर अतिक्रमण करनेवाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करें
ट्रैफिक नियमों के प्रचार-प्रसार ्रपर एनसीसी-एनएसएस के वॉलेंटियर्स का सहयोग लें.
बांकीपुर बस अड्डे से चलनेवाली बसों का परिचालन मीठापुर बस अड्डे से सुनिश्चित कराएं.
ट्रैफिक जाम की पूर्व सूचना और वैकल्पिक मार्ग के लिए रेडियो मिरची के साथ समन्वय करें.
डीएम/नगर निगम को मिला टास्क
महत्वपूर्ण फ्लाइ ओवरों के ब्रेकरों (टेलीफोन-बिजली के पोल, ट्रांसफॉर्मर आदि) को चिह्न्ति कर संबंधित विभागों को निर्देशित किया जाये.
फ्लाइ ओवरों के फ्लैंक में किसी भी प्रकार का अवरोध न हो, इसके लिए डीएम समन्वय बना कर कार्रवाई करें.
महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तिपहिया वाहनों की सघन जांच की जाये.
रात में हर ऑटो में अंदर की लाइट जली रहे, उसमें अश्लील गाने नहीं बजे और वाहन के अंदर में उसका नंबर हो.
ऑटो की परमिट एवं अन्य कागजात की सघन जांच हो तथा पालन नहीं करनेवालों पर कार्रवाई हो.
क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाने वाले स्कूली वाहनों पर कार्रवाई की जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें