संवाददाता, पटना बांध, तटबंध और सुरक्षा बांधों की जानकारी अब सहायक अभियंता मोबाइल से देंगे. जल संसाधन विभाग ने अपने सहायक अभियंताओं को मोबाइल से लैस करने का निर्णय लिया है. पहले चरण में विभाग 250 सहायक अभियंताओं को मोबाइल से लैस करेगा. दूसरे चरण में 500 सहायक अभियंताओं को मोबाइल मुहैया कराया जायेगा. सहायक अभियंताओं को मोबाइल मुहैया कराने पर जल संसाधन विभाग 71 लाख रुपये खर्च करेगा. कुसहा तटबंध टूटने के बाद मची तबाही से जल संसाधन विभाग ने सबक लिया है. तब अभियंताओं ने तटबंध की जर्जर स्थिति की जानकारी मुख्यालय को देर से दी थी. अब सहायक अभियंताओं को हर दिन तटबंधों, बांधों और सुरक्षा बांधों की जानकारी और तसवीरें मोबाइल से देनी होगी. नयी व्यवस्था से जल संसाधन विभाग हर दिन तटबंधों की अपडेट जानकारी से रु-ब-रू होगा. मोबाइल की सूचनाएं संग्रह करने के लिए जल संसाधन विभाग मुख्यालय में कंट्रोल रूम भी बनायेगा. जल संसाधन विभाग ने सहायक अभियंताओं को किसी प्राइवेट कंपनी का नहीं, बल्कि बीएसएनएल का मोबाइल मुहैया कारने का निर्णय लिया है. सहायक अभियंताओं को सीम के साथ बीएसएनएल के मोबाइल सेट मुहैया कराये जायेंगे. सिर्फ जिला और प्र्नखंडों में ही नहीं, बल्कि मंत्री कोषांग के भी सहायक अभियंताओं को मोबाइल सेट मुहैया कराया जायेगा. बिहार में दुर्गावती, कोसी, बटेश्वर स्थान, पुनपुन और सोन नदी सहित कुल 21 नदियों पर सुरक्षा तटबंध बने हैं. अप्रैल से 21 तटबंधों की ताजा स्थिति की जानकारी सहायक अभियंताओं दो देनी होगी. जल संसाधन मंत्री और विभाग के सचिव भी हर माह मोबाइल से मिली जानकारियों की समीक्षा करेंगे और तटबंधों की सुरक्षा के निर्देश देंगे.
BREAKING NEWS
अब सुरक्षा बांधों की रिपोर्ट मोबाइल से देंगे सहायक अभियंता
संवाददाता, पटना बांध, तटबंध और सुरक्षा बांधों की जानकारी अब सहायक अभियंता मोबाइल से देंगे. जल संसाधन विभाग ने अपने सहायक अभियंताओं को मोबाइल से लैस करने का निर्णय लिया है. पहले चरण में विभाग 250 सहायक अभियंताओं को मोबाइल से लैस करेगा. दूसरे चरण में 500 सहायक अभियंताओं को मोबाइल मुहैया कराया जायेगा. सहायक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement