Advertisement
भाजपा के विजय कुमार सिन्हा व मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव के बीच नोकझोंक
पटना : ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव और भाजपा के विधायक विजय कुमार सिन्हा के बीच 10 मिनट तक तीखी नोक-झोंक हुई. विजेंद्र प्रसाद के जवाब से आहत होकर श्री सिन्हा वेल में ही धरना पर बैठ गये. यह सब तब हुआ, जब सदन की कार्यवाही दो बजे दिन के लिए स्थगित कर दी गयी […]
पटना : ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव और भाजपा के विधायक विजय कुमार सिन्हा के बीच 10 मिनट तक तीखी नोक-झोंक हुई. विजेंद्र प्रसाद के जवाब से आहत होकर श्री सिन्हा वेल में ही धरना पर बैठ गये. यह सब तब हुआ, जब सदन की कार्यवाही दो बजे दिन के लिए स्थगित कर दी गयी थी. अध्यक्ष अपने आसन से उठ कर चले गये थे.
हुआ यूं कि भोजनावकाश के पूर्व भाजपा के सभी सदस्य वेल में आ कर नारेबाजी कर रहे थे. किसी के हाथ में पोस्टर था तो कोई खाली हाथ हंगामा व नारेबाजी कर रहा था. विजय कुमार सिन्हा आसन के सामने पोस्टर लेकर नारेबाजी कर रहे थे, जिस पर ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने आपत्ति जाहिर की थी. जैसे ही सदन की कार्यवाही बंद हुई वैसे ही विजय कुमार सिन्हा विजेंद्र प्रसाद यादव के पास पहुंच कर बहस करने लगे. श्री सिन्हा बार-बार कह रहे थे कि पोस्टर दिखाना गलत नहीं है. इस बीच कुछ विधायकों ने दोनों के बीच बीच-बचाव किया. श्री सिन्हा इतना उत्तेजित थे कि वे वेल में ही बैठ कर विरोध करना शुरू कर दिये. इस बीच राजद व भाजपा के कुछ विधायकों ने श्री सिन्हा को समझाया तब जा कर वह वेल से उठ कर सदन के बाहर चले गये.
ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव से खेद जताने की मांग को ले कर भाजपा विधायकों ने जम कर हंगामा किया. अपनी मांगों को ले कर विधायक वेल में धरना पर बैठक गये. भाजपा विधायकों के हंगामे के कारण विधानसभा की कार्रवाई आधे घंटा के लिए विधानसभा अध्यक्ष को स्थगित करनी पड़ी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement