22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दलित जनप्रतिनिधियों को दूसरों पर रहना पड़ता है आश्रित : मांझी

जेएनयू में नीतीश कुमार पर मांझी ने साधा निशानासंवाददाता, पटनापूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी नयी दिल्ली में जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में छात्रों को संबोधित किया. उन्होंने अब तक के व्यक्तिगत व राजनीतिक अनुभवों को साझा किया. उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय की शुरुआत अपने घर से करनी चाहिए. इसलिए उन्होंने अपनी दूसरी शादी एक […]

जेएनयू में नीतीश कुमार पर मांझी ने साधा निशानासंवाददाता, पटनापूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी नयी दिल्ली में जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में छात्रों को संबोधित किया. उन्होंने अब तक के व्यक्तिगत व राजनीतिक अनुभवों को साझा किया. उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय की शुरुआत अपने घर से करनी चाहिए. इसलिए उन्होंने अपनी दूसरी शादी एक विधवा से की. उन्होंने कहा कि दलित जनप्रतिनिधियों को दूसरों पर आश्रित रखना पड़ता है. इसलिए वे स्वतंत्र होकर काम नहीं कर पाते. इसलिए बाबा साहेब के सेपरेट इलेक्ट्रॉल वाले कांट्रेक्ट के बारे विचार करना चाहिए. हमारे दलित विधायक भी हमारा साथ देते तो अभी नीतीश कुमार की नहीं जीतन राम मांझी की सरकार होती. वे उन 34 मुद्दों को लेकर जनता के पास जायेंगे जिसे नीतीश ने रद्द किया. दलित-आदिवासी को एक होने के लिए अंतरजातीय विवाह करना होगा. गरीबों को न्याय नहीं मिलता, न्याय और फैसले में फर्क है. जेलों में ज्यादातर गरीब लोग हैं. नीतीश पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे रबर स्टांप की तरह इस्तेमाल करना चाहते थे. हम दो तीन महीने तक उनकी मरजी से काम भी किये. नीतीश सेनेटरी नैपकिन दे कर महिला सशक्तिकरण की बात करते हैं, पर महिलाओं को आरक्षण दिये बिना महिला सशक्तिकरण की बात वे कैसे कर सकते हैं. कार्यक्रम का आयोजन बिरसा अंबेडकर फूले स्टूडेंट्स एसोसिएशन द्वारा किया गया था. इसमें वरिष्ठ पत्रकार दिलीप मंडल, प्रो. उमाशंकर, धर्मेंद्र कुमार, सत्येन मुरली, नरेंद्र कुमार मौजूद थे. इस मौके पर जेएनयू, डीयू, भारतीय जन संचार संस्थान, जामिया मिलिया इस्त्लामिया व अन्य शैक्षणिक संस्थानों से युवा छात्र व प्रोफेसर ने मांझी का व्याख्यान सुना.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें