बजट में बाजारवाद नहीं, रोजगारवाद को दी गयी तरजीह : विजेंद्र यादव संवाददाता,पटना विधानसभा में गुरुवार को मात्र 45 मिनट में वित्त मंत्री विजेंद्र यादव ने बजट प्रस्ताव पेश कर दिया. उनके बजट प्रस्ताव पेश करने के दौरान सदन में भाजपा के सदस्यों ने कोई टोका-टाकी नहीं की. विधानसभा में जब बजट प्रस्ताव पेश हो रहा था,तब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव,जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी, राजद विधायक दल के नेता अब्दुल वारी सिद्दिकी और पीके शाही सहित कई नेता मौजूद थे. उन्होंने कहा कि बिहार के विकास के मुद्दे को ले कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ही नहीं,किसी से भी मिलेंगे. बिहार भी हिंदुस्तान का हिस्सा है. प्रधान मंत्री और मुख्यमंत्री सबके हैं. उन्होंने कहा कि हमे उम्मीद है कि केंद्र और सभी दल भेद-भाव भुला कर वित्तीय प्रबंधन में मदद करेंगे. बिहार सरकार के बजट में बाजारवाद नहीं, रोजगारवाद को तवज्जो दिया गया है. बाजारवाद तो शहरों में पदा होने वालों के लिए है,जबकि गांव में पैदा होने वालों के लिए रोजगारवाद की जरुरत है. उन्होंने स्वीकार किया कि बिहार में उद्योगों की संख्या बढ़ाना जरूरी है. वित्त मंत्री ने कहा कि बजट में शिक्षा, कृषि, ऊर्जा, समाज कल्याण, पिछड़ा, अति पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जाति, पथ निर्माण, ग्रामीण कार्य और गृह विभाग को विशेष महत्व दिया गया है.
BREAKING NEWS
मात्र 45 मिनट में बजट प्रस्ताव पेश किया विजेंद्र यादव ने
बजट में बाजारवाद नहीं, रोजगारवाद को दी गयी तरजीह : विजेंद्र यादव संवाददाता,पटना विधानसभा में गुरुवार को मात्र 45 मिनट में वित्त मंत्री विजेंद्र यादव ने बजट प्रस्ताव पेश कर दिया. उनके बजट प्रस्ताव पेश करने के दौरान सदन में भाजपा के सदस्यों ने कोई टोका-टाकी नहीं की. विधानसभा में जब बजट प्रस्ताव पेश हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement