गायन मंडलियों के बीच रखा गया कंपीटीशन फोटो तरैया से है. कैप्शन होगा: कलशयात्रा में शामिल श्रद्धालुतरैया (सारण). प्रखंड के भागवतपुर गांव में पूर्व प्रमुख शशि भूषण सिंह के आवास पर गुरुवार को 24 घंटे का अखंड अष्टयाम शुरू हुआ. आचार्य संजय पाठक व केदार पांडेय के नेतृत्व में विधिवत पूजन व राम नाम संकीर्तन प्रारंभ हुआ. खास बात यह है कि इस राम नाम संकीर्तन में गायन मंडलियों के बीच कंपीटीशन रखा गया है. विजेता मंडली को नाल, ढोलक, झाल देकर सम्मानित किया जाना है. अखंड अष्टयाम प्रारंभ होने के पूर्व भव्य कलशयात्रा निकली. कलशयात्रा भागवतपुर यज्ञ स्थल से पट्टी पचौड़र नहर तक गयी, जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच जलभरी हुई. जलभरी सह कलशयात्रा में हाथी, घोड़े, बैंड बाजा, ताखा मंडली व देवी गीत गायन मंडली शामिल थी. कलशयात्रा में भगवान श्री राम लक्ष्मण, बजरंग बली, गणेश भगवान के रूप में चल रहे युवा आकर्षक के केंद्र थे. कलशयात्रा में मुख्य रूप से यजमान पूर्व प्रमुख शशि भूषण सिंह, प्रखंड प्रमुख अनिल सिंह, राजेंद्र सिंह, बीडीसी सदस्य मनोज पंडित, पैक्स अध्यक्ष किशोर कुमार सिंह, रामजी सिंह उदय सिंह, राजू सिंह, सच्चिदानंद सिंह, उज्ज्वल कुमार सिंह, डॉ सुरेंद्र सिंह, वीरेंद्र गिरि, तारकेश्वर सिंह, प्रो. बसंत सिंह, नवल किशोर सिंह समेत अन्य गण्यमान्य लोग तथा पंचायत प्रतिनिधि शामिल थे. पूर्व प्रमुख श्री सिंह ने बताया कि शुक्रवार को दोगोला कार्यक्रम में बिजेंद्र गिरि व साहेब गिरि में रोमांचक मुकाबला होगा.
तरैया में निकली भव्य कलशयात्रा
गायन मंडलियों के बीच रखा गया कंपीटीशन फोटो तरैया से है. कैप्शन होगा: कलशयात्रा में शामिल श्रद्धालुतरैया (सारण). प्रखंड के भागवतपुर गांव में पूर्व प्रमुख शशि भूषण सिंह के आवास पर गुरुवार को 24 घंटे का अखंड अष्टयाम शुरू हुआ. आचार्य संजय पाठक व केदार पांडेय के नेतृत्व में विधिवत पूजन व राम नाम संकीर्तन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement