पटना: अपराधियों को ढूंढ़ निकालने का दावा करनेवाली पुलिस दो माह में भी रूपसपुर थाने के नौ भवनों को नहीं तलाश सकी. उसका कहना है कि नगर निगम ने जो सूची उसे सौंपी है, वह सही नहीं है. वहीं, निगम के अधिकारी सूची में किसी गलती से इनकार करते हैं.
शुक्रवार को निगम ने रूपसपुर थाने को एक बार फिर भवनों की सूची भेजी है. साथ ही उन भवनों के फोटोग्राफ भी संलग्न किया है, जिनके निर्माण कार्य पर उसे हाइकोर्ट के आदेशानुसार रोक लगानी है. सूची में भवनों का पता, भवन मालिक/बिल्डर का नाम व कंपनी का नाम भी है.
15 जून को भी भेजा था पत्र
नूतन राजधानी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी ने इससे पहले 15 जून को रूपसपुर थाना को पत्र भेजा था. इसमें थाना क्षेत्र में 25 बहुमंजिली इमारतों के निर्माण की जानकारी थी, जो 20 फुट से कम चौड़ी सड़क या गली में बन रही हैं. पत्र के साथ सभी भवनों की सूची भी थी. निगम ने पटना हाइकोर्ट के आदेशानुसार ऐसे सभी भवनों पर तत्काल रोक लगाने का अनुरोध भी किया था.