21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 घंटे जाम रहा एनएच

दानापुर: बिहार रेजिमेंट सेंटर द्वारा महुआरी बगीचा मार्ग से आने-जाने पर रोक लगाने के विरोध में शुक्रवार को लोगों ने एनएच को शाहपुर पुल के पास जाम कर यातायात ठप कर दिया है़ जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी है़ जाम के कारण ग्यारह घंटे तक दानापुर- मनेर मुख्य मार्ग […]

दानापुर: बिहार रेजिमेंट सेंटर द्वारा महुआरी बगीचा मार्ग से आने-जाने पर रोक लगाने के विरोध में शुक्रवार को लोगों ने एनएच को शाहपुर पुल के पास जाम कर यातायात ठप कर दिया है़ जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी है़ जाम के कारण ग्यारह घंटे तक दानापुर- मनेर मुख्य मार्ग पूरी तरह ठप रहा़ वहीं जाम स्थल पर अनुमंडलाधिकारी समेत वरीय अधिकारियों के नहीं पहुंचने से लोगों में भारी आक्रोश है. लोगों ने सुबह करीब आठ बजे से शाहपुर पुल को जाम कर दिया. जाम के कारण आरा गोलंबर और छितनवां पुल तक वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जाम कर रहे लागों ने नगर पर्षद के उपाध्यक्ष राज किशोर यादव के आश्वासन पर जाम हटाया.

प्रदर्शनकारियों ने बताया कि बीआरसी के द्वारा पिछले 16 अप्रैल के पहले भी इस मार्ग से आने-जाने वालों पर रोक लगायी गयी थी़ इस संबंध में ग्रामीणों की मांग पर सांसद डॉ रंजन प्रसाद यादव ने रक्षा मंत्री से इस मार्ग के बारे में पत्र लिख कर शिकायत की थी. इस पर रक्षा मंत्री श्री एंटनी ने झारखंड व बिहार सब एरिया मुख्यालय को पत्र लिखा था कि महुआरी बगीचा मार्ग पर पूर्व की स्थिति के तरह लोगों आते-जाते रहने का आदेश दिया था.

तब जाकर सेना द्वारा इस मार्ग से आने-जाने दिया जा रहा था. अब फिर सेना द्वारा आम लोगों को इस मार्ग से आने-जाने से रोका जा रहा है. पूर्व मुखिया रामप्रीत राय , सरपंच लाल बाबू राय , अमरेंद्र कुमार सिंह, सोनू कुमार आदि ने बताया कि हमारे पूर्वज इस मार्ग से आते -जाते थे. जाम कर रहे लोगों ने बताया कि यह मार्ग सार्वजनिक है. उन्होंने कहा कि बीआरसी के कमांडेट ब्रिगेडियर एके यादव द्वारा इस मार्ग पर आने-जाने वाले लोगों को जबरदस्ती रोक दिया गया है. इससे लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है. उन्होंने बताया कि उच्च न्यायालय में भी सेना द्वारा इस मार्ग को लेकर समझौता किया था.

इसके बाद भी सेना द्वारा आने-जाने पर रोक लगा जा रहा है. जाम कर रहे लोगों ने मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे थ़े जाम की सूचना पाकर शाहपुर थानाध्यक्ष बीके मेधावी, अंचल निरीक्षक अनुज कुमार पहुंचे.वहीं रेजिमेंट के अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर इस मार्ग पर आने-जाने से रोका जाता है. थानाध्यक्ष बीके मेधावी व श्री कुमार ने बताया कि इसकी सूचना एसडीओ अवनीश कुमार सिंह, डीएसपी सुशांत कुमार सरोज व जिलाधिकारी समेत वरीय अधिकारी को दे दी गयी है. वहीं, अनुमंडलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को महुआरी बगीचा मार्ग जाकर जांच की जायेगी और सेना के अधिकारियों से इस संबंध में वार्ता की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें