लाइफ रिपोर्टर@पटनाचांद तारा, जादू घर, नांव, टोरा-टोरा, घूम घमाओ जैसे कई झूले पर हर उम्र के लोग झूल सकते हैं. क्योंकि बुधवार को गांधी मैदान में मां वैष्णो विकास प्रदर्शनी एवं मेला संस्था द्वारावर्ल्ड फेयर कम हैंडीक्राफ्ट एग्जिबिशन का आयोजन किया गया. इस मेले का उद्घाटन छोटी-सी बच्ची बेबी स्नेहा द्वारा रिबन काट कर किया गया. यहां छोटे बच्चों से लेकर बड़े उम्र तक के लोगों के लिए कई तरह के झूले के अलावा मनोरंजन के भरपूर साधन नजर आये. इसके अलावा यहां खाने पीने के भी स्टॉल लगाये जा रहे हैं. हालांकि उद्घाटन के दिन मेला खाली-खाली नजर आया. क्योंकि यहां कई तरह के काम बाकी रह थे. इस बारे मेले के प्रॉपराइटर गुप्ता जी ने बताया कि यह मेला 90 दिनों के लिए आयोजित किया जा रहा है. इसलिए कई तरह की तैयारी बाकी है. कुछ स्टॉल एक दो दिनों में तैयार हो जायेंगे. यहां एक तरफ , जहां लोगों के मनोरंजन के लिए कई तरह की व्यवस्था रखी गयी है. वही मेले में हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट की एग्जिबिशन कम सेलिंग भी रखा गया है, जहां लोग हैंडीक्राफ्ट व हैंडलूम आइटम की भी खरीदारी कर सके.
हुआ हैंडीक्राफ्ट प्रदर्शनी सहा मेला का उद्घाटन
लाइफ रिपोर्टर@पटनाचांद तारा, जादू घर, नांव, टोरा-टोरा, घूम घमाओ जैसे कई झूले पर हर उम्र के लोग झूल सकते हैं. क्योंकि बुधवार को गांधी मैदान में मां वैष्णो विकास प्रदर्शनी एवं मेला संस्था द्वारावर्ल्ड फेयर कम हैंडीक्राफ्ट एग्जिबिशन का आयोजन किया गया. इस मेले का उद्घाटन छोटी-सी बच्ची बेबी स्नेहा द्वारा रिबन काट कर किया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement