चालू वित्तीय वर्ष 2014-15 में 68 करोड़ का लक्ष्य था, जिसमें से दिसंबर तक सिर्फ 16 करोड़ की वसूली की गयी थी. वित्तीय वर्ष 2013-14 में यह लक्ष्य 35 करोड़ था, जिसमें 33.28 करोड़ की वसूली हुई थी. चालू वित्तीय वर्ष में विज्ञापन से 15 करोड़ वसूली का लक्ष्य है, जिसमें से सिर्फ 1.21 करोड़ की प्राप्ति हुई है. इसको देखते हुए नये बजट में इस मद में केवल 10 करोड़ रुपये वसूली का लक्ष्य रखा गया है.
Advertisement
251 करोड़ का बजट, पर कैसे होगा पारित
पटना: वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए नगर निगम ने 251 करोड़ रुपये का बजट बनाया है. वहीं, पिछले वित्तीय वर्ष का 214 करोड़ रुपया बचा है. वैसे में निगम का ओपनिंग बजट 465 करोड़ रुपये का होगा. इस बजट में होल्डिंग टैक्स से 70 करोड़ रुपये राजस्व वसूली का लक्ष्य रखा गया है. चालू वित्तीय […]
पटना: वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए नगर निगम ने 251 करोड़ रुपये का बजट बनाया है. वहीं, पिछले वित्तीय वर्ष का 214 करोड़ रुपया बचा है. वैसे में निगम का ओपनिंग बजट 465 करोड़ रुपये का होगा. इस बजट में होल्डिंग टैक्स से 70 करोड़ रुपये राजस्व वसूली का लक्ष्य रखा गया है.
17 मार्च को स्थायी समिति की साधारण बैठक
नगरपालिका एक्ट के अनुसार निगम का बजट 15 फरवरी तक पारित करा कर सरकार को अनुशंसा के लिए भेज देना चाहिए था. लेकिन, 10 मार्च आया गया और अब तक बजट को लेकर विशेष स्थायी समिति व निगम बोर्ड की बैठक की तिथि भी निर्धारित नहीं हो सकी है. इतना ही नहीं, मेयर अफजल इमाम ने 17 मार्च को स्थायी समिति की साधारण बैठक बुलायी है. इसका कारण है कि जो बजट तैयार किया गया है, उस पर मेयर को आपत्ति है. मेयर की आपत्तियों को दुरुस्त नहीं किया जायेगा, तब तक बैठक की तिथि तय नहीं होगी.
लक्ष्य के अनुरूप काम नहीं होने से मेयर नाराज
मेयर अफजल इमाम का कहना है कि लक्ष्य के अनुरूप कम से कम 80 से 90 प्रतिशत वसूली होनी चाहिए थी, जबकि 10 से 15 प्रतिशत राजस्व वसूली में ही निगम हांफने लगता है. बजट में पुराने योजना के साथ-साथ नागरिक सुविधा से जुड़े नये योजनाओं का भी प्रावधान किया जाता है, लेकिन इसे पूरा नहीं किया जाता है. ऐसे में 250 या 400 करोड़ रुपये का बजट बनाने की जरूरत क्या है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement