दाखिल-खारिज नहीं करने का आरोप लगा कर लोगों ने की कार्यालय में पिटाई पुलिस ने पांच को किया गिरफ्तारहाजीपुर. सोमवार को करीब तीन बजे कुछ लोगों ने सीओ के ऑफिस पर हल्ला-हंगामा किया. सीओ ने जब विरोध किया, तो सभी उग्र लोगों ने कार्यालय में ही उनकी पिटाई कर दी. अंचल के पुलिस जवानों से जब माहौल शांत नहीं हुआ, तो सदर पुलिस को सूचना दी गयी. उसके बाद सदर थानाध्यक्ष सुनील कुमार अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया. सीओ ने प्राथमिकी में बताया है कि 25-30 की संख्या में लोग आये थे. सभी के विरुद्ध सीओ ने सरकारी काम में बाधा डालने, जाति सूचक गाली देने, सरकारी कागजात फाड़ने, चप्पल से मारपीट करने एवं अंचल कार्यालय में घुस कर दुर्व्यवहार करने सहित कई अन्य आरोप लगाये हैं. वहीं पवन गुप्ता की पत्नी ने बताया है कि कई दिनों से दाखिल-खारिज करने के लिए सीओ द्वारा रिश्वत मांगी जा रही थी. रिश्वत नहीं मिलने पर टाल-मटोल करने का भी आरोप लगाया गया है. वहीं महिला ने सीओ एवं उनके लोगों द्वारा कार्यालय में ही अश्लील हरकत और दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है. कहा गया है कि महिला के हंगामा करने पर आक्रोशित लोगों ने सीओ के साथ मारपीट की.
दफ्तर में घुस लोगों ने सीओ को पीटा
दाखिल-खारिज नहीं करने का आरोप लगा कर लोगों ने की कार्यालय में पिटाई पुलिस ने पांच को किया गिरफ्तारहाजीपुर. सोमवार को करीब तीन बजे कुछ लोगों ने सीओ के ऑफिस पर हल्ला-हंगामा किया. सीओ ने जब विरोध किया, तो सभी उग्र लोगों ने कार्यालय में ही उनकी पिटाई कर दी. अंचल के पुलिस जवानों से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement