संवाददाता, पटनाजदयू के प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के उपवास में बिहार के वे नेता पहुंचे थे जिनकी कोई राजनीतिक बिसात नहीं है. राजनीतिक रूप से एक्सपायरी नेता ही जीतन राम मांझी के उपवास में पहुंचे थे. वे वहीं नेता थे, जिनका सामाजिक रूप से रिटायरमेंट हो चुका है. उन्होंने कहा कि शिवानंद तिवारी ने पहले ही कहा है कि वे राजनीति से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन उनका रहना भी यहां हास्यास्पद था. मांझी ने जो उपवास रखा उसका कोई राजनीतिक महत्व नहीं है. उन्होंने अपने फैसले पूरी तरह गैर कानूनी तरीके से लिया था. इसका रद्द होना स्वाभाविक था. किसी एजेंडे का पहले विभाग की तरफ से प्रस्ताव आता है. उसका संलेख तैयार होता है तो उसे प्राधिकृत समिति में ले जाया जाता है. इसके बाद वित्त विभाग, मुख्य सचिव, कैबिनेट सचिव और मुख्यमंत्री के पास भी जाता है. इसके बाद मुख्यमंत्री उस प्रस्ताव को कैबिनेट ले जाते हैं. जीतन राम मांझी ने इन सारी प्रक्रियाओं को पूरा नहीं किया और सीधे कैबिनेट में ही प्रस्ताव को ले गये, जो पूरी तरह से गैर कानूनी था. वे पूरे जोश में उपवास पर बैठे थे, लेकिन इसमें लोगों की संख्या कम थी और एक्सपायरी नेता मौजूद थे.
BREAKING NEWS
राजनीति के एक्सपायरी नेता पहुंचे मांझी के उपवास में : संजय सिंह
संवाददाता, पटनाजदयू के प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के उपवास में बिहार के वे नेता पहुंचे थे जिनकी कोई राजनीतिक बिसात नहीं है. राजनीतिक रूप से एक्सपायरी नेता ही जीतन राम मांझी के उपवास में पहुंचे थे. वे वहीं नेता थे, जिनका सामाजिक रूप से रिटायरमेंट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement