पटना: रेलवे बोर्ड में पदोन्नति के लिये रिश्वत लेने के आरोप में रेल मंत्री पवन बंसल के भांजे विजय सिंगला को सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किये जाने के बाद बंसल को हटाए जाने की मांग पर बिहार के मुख्यमंत्री और पूर्व रेल मंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि इस बारे में शीर्ष पद को लेकर जो बातें सामने आयी है वह काफी ‘हतप्रभ करने वाली’ हैं लेकिन किसी भी घटना पर हर व्यक्ति का ‘रिस्पांस’ अलग-अलग होता है.
पटना में आयोजित जनता दरबार के बाद नीतीश कुमार ने आज संवाददाताओं से कहा कि इस बारे में और शीर्ष पद को लेकर जो भी बातें सामने आयी है, वह काफी ‘शाकिंग’ हैं. लेकिन किसी भी घटना पर हर व्यक्ति का ‘रिस्पांस’ अलग-अलग होता है.
राजग संयोजक और जनता दल (यू) के अध्यक्ष शरद यादव द्वारा बंसल का बचाव किए जाने के बारे में पूछे जाने पर नीतीश ने कहा कि हर व्यक्ति की अपनी व्यक्तिगत राय होती है, उनकी इस संबंध में शरद से कोई बात नहीं हुई. उन्होंने कहा इस घटना और शीर्ष पद को लेकर जो भी बातें सामने आयी है वह काफी ‘शाकिंग’ है.
केंद्र में वाजपेयी सरकार में रेल मंत्री रह चुके और वर्ष 2002 में गैसल रेल दुर्घटना की नैतिक जिम्मेवारी लेते हुए इस्तीफा देने वाले नीतीश कुमार ने कहा, ‘किसी भी घटना पर हर व्यक्ति का ‘रिस्पांस’ अलग-अलग होता है, उस पर वह ज्यादा कुछ कहना चाहते पर जो कुछ हुआ उससे लोगों के भरोसे को झटका लगा है.’उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना से कुल मिलाकर पूरे तंत्र को नुकसान होता है और इस घटना का प्रभाव काफी नाकारात्मक पडा है.
पूर्व रेल मंत्री नीतीश ने बंसल द्वारा त्याग पत्र दे दिए जाने के बारे में कहा कि जहां तक त्यागपत्र का प्रश्न है, नैतिकता के आधार पर हर व्यक्ति जो पद पर है वह उसका व्यक्तिगत निर्णय होता है.
उन्होंने कहा कि वह इसको लेकर अपनी राय नहीं व्यक्त करना चाहते, हर व्यक्ति का अपना ‘रिस्पांस’ होता है.
बंसल के पद पर बने रहते इस मामले के जांच के प्रभावित होने की विपक्षी दलों की आशंका के बारे पूछे जाने पर नीतीश ने कहा ‘मेरे हिसाब से जिस प्रकार से मामला प्रकाश में आया है, उससे जांच किसी प्रकार से प्रभावित नहीं होगी.