23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोजपुरी स्टार पवन सिंह की पत्नी ने की खुदकुशी, दिसंबर में हुई थी शादी

आरा\मुंबई: भोजपुरी गायक व अभिनेता पवन सिंह की पत्नी नीलम सिंह ने मुंबई के अंधेरी स्थित अपने आवास में कथित तौर पर खुदकुशी कर ली. रविवार तड़के कमरे के सीलिंग फैन से लटका हुआ उनका शव मिला. नीलम सिंह पवन सिंह के बड़े भाई की साली थीं. पिछले साल दिसंबर में ही दोनों की शादी […]

आरा\मुंबई: भोजपुरी गायक व अभिनेता पवन सिंह की पत्नी नीलम सिंह ने मुंबई के अंधेरी स्थित अपने आवास में कथित तौर पर खुदकुशी कर ली. रविवार तड़के कमरे के सीलिंग फैन से लटका हुआ उनका शव मिला. नीलम सिंह पवन सिंह के बड़े भाई की साली थीं. पिछले साल दिसंबर में ही दोनों की शादी हुई थी.

मुंबई के अंबोली थाने के सीनियर इंस्पेक्टर रमेश खडतारे ने बताया कि नीलम सिंह ने अंधेरी के एवरशाइन कॉम्प्लेक्स स्थित अपने फ्लैट में शनिवार की रात दुपट्टे से खुद को पंखे से लटका लिया. रविवार तड़के तीन बजे उनकी बहन ने उन्हें लटके हुए देखा. वह अपने पति और बेटे के साथ नीलम के घर पर थीं. श्री खडतारे ने बताया कि नीलम की खुदकुशी का कारण अभी साफ नहीं है. उनके परिवार ने बताया है कि उन्होंने अवसाद के कोई लक्षण प्रकट नहीं किये थे. नीलम को लटका पाकर परिवार के अन्य सदस्यों ने इसकी सूचना पवन सिंह को दी, जो बाहर गये हुए थे. पवन खबर सुन कर घर लौट आये.

पुलिस ने बताया कि शव को नजदीक के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका पोस्टमार्टम हुआ. उखुदकुशी के कारणों का पता लगाने के लिए एक-दो दिनों में परिजनों से पूछताछ की जायेगी.
खबर मिलते ही नीलम के मां व पिता मुंबई रवाना
रविवार की सुबह पवन सिंह ने जैसे ही फोन पर ससुराल के लोगों को इसकी सूचना दी, उनके पैर तले जमीन खिसक गयी. नीलम की मां कलावती देवी और पिता सुनील सिंह तुरंत मुंबई के लिए रवाना हो गये. घर में मौजूद नीलम के बाबा ध्रुव प्रसाद सिंह ने प्रभात खबर को बताया कि सुबह में इसकी खबर खुद पवन सिंह ने दी. इसकी खबर फैलते ही पवन सिंह के गांव जोकहरी व आरा स्थित आवास से लेकर उनकी ससुराल कसाप तक मातमी सन्नाटा पसर गया. प्रशंसकों के बीच मायूसी छा गयी.
चर्चा का विषय बनी थी शादी
दिसंबर में पवन सिंह की शादी भोजपुर समेत पूरे शाहाबाद क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी थी. पवन ने पारिवारिक रजामंदी के तहत नीलम को अपना जीवन साथी बनाया. 1 दिसंबर, 2014 को उदवंतनगर थाने के कसाप गांव में परंपरागत रीति-रिवाज से हुई शादी के अलावा पवन के गांव जोकहरी में हुए तिलकोत्सव में भी कई नामचीन कलाकारों ने भाग लिया था. इस दौरान पवन की शादी से जुड़ी कई तसवीरों को उनके प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर बखूबी प्रसारित किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें