23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक ही मकान के तीन फ्लैटों में चोरी, लाखों की संपत्ति ले उड़े

पटना: श्रीकृष्णापुरी थाने के कस्तूरबा पथ में रिटायर्ड सरकारी कर्मी बीएन प्रसाद के मकान के तीन अलग-अलग फ्लैटों में चोरों ने लाखों की संपत्ति उड़ा दी. तीनों ही फ्लैटों में रहनेवाले लोग होली पर्व पर अपने पैतृक गांव गये थे. उन सभी को रविवार की सुबह चोरी होने की जानकारी मिली, तो वे आनन-फानन में […]

पटना: श्रीकृष्णापुरी थाने के कस्तूरबा पथ में रिटायर्ड सरकारी कर्मी बीएन प्रसाद के मकान के तीन अलग-अलग फ्लैटों में चोरों ने लाखों की संपत्ति उड़ा दी. तीनों ही फ्लैटों में रहनेवाले लोग होली पर्व पर अपने पैतृक गांव गये थे. उन सभी को रविवार की सुबह चोरी होने की जानकारी मिली, तो वे आनन-फानन में यहां पहुंचे. चोरी की यह घटना रिलायंस के अधिकारी हरि किशन, निजी कंपनी में मार्केटिंग का काम करने वाले कमलजीत सिंह व एक छात्र के फ्लैट में घटित हुई. रविवार की सुबह उन फ्लैटों की कुंडी व ताले टूटा हुए पाये गये.
खास बात यह है कि चोरों ने जिस तरह से घटना को अंजाम दिया है, उससे यह भी स्पष्ट है कि वे लोग उस मकान में तीन से चार घंटे अवश्य रहे होंगे. चोरी की इस घटना ने पुलिस की रात्रि गश्ती की भी पोल खोल दी है. इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ श्रीकृष्णापुरी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मालूम हो कि मकान चार मंजिला है और ग्राउंड फ्लोर पर बीएन प्रसाद पूरे परिवार के साथ रहते हैं, जबकि फस्र्ट फ्लोर पर रिलायंस अधिकारी, सेकेंड फ्लोर पर कुछ छात्र और थर्ड फ्लोर पर कमलजीत सिंह रहते हैं. वहां और लोग भी रह रहे थे, पर उन्हें इसकी भनक तक नहीं लगी.
नकद और गहने लगे हाथ
रिलायंस अधिकारी हरि किशन परिवार के साथ होली में आरा स्थित गांव गये हुए थे. उन्हें रविवार की सुबह पड़ोसी ओम प्रकाश सिंह ने फोन कर बताया कि उनके घर की कुंडी टूटी हुई है. चोरी की घटना हुई है. हरिकिशन ने बताया कि वे लोग तुरंत ही घर पहुंचे तो पाया कि अलमारी तोड़ कर कीमती साड़ी, एलक्ष्डी टीवी, डेढ़ हजार नगद व कुछ गहने गायब थे.
ताला काट कर घुसे थे चोर
निजी कंपनी में मार्केटिंग का काम करने वाले कमलजीत सिंह भी पांच मार्च को ही मधुबनी स्थित अपने घर गये हुए थे. उन्हें मकान मालिक बीएन प्रसाद ने फोन कर बताया कि उनके घर में चोरी हुई है. कमलजीत ने बताया कि चोर उनके घर से लाखों रुपये कीमत के गहने व कुछ अन्य कीमती सामान ले गये हैं. चोरों ने ताला काट कर घर में घुसे थे.
छात्रों को भी दे दी गयी है जानकारी
सेकेंड फ्लोर स्थित फ्लैट में भी चोरी की घटना हुई है. छात्रों के फ्लैट की भी कुंडी टूटी हुई थी. उन लोगों को भी घटना की जानकारी दे दी गयी है. पुलिस के अनुसार होली में घर गये छात्र गांव से वापस लौट सके हैं. इसके कारण यह जानकारी नहीं हो पायी कि उनके फ्लैट से क्या-क्या चोरी हुई है. सोमवार को छात्र के आने की उम्मीद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें