23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांझी के साथ शिक्षक भी करेंगे उपवास

पटना. बिहार राज्य नियोजित शिक्षक संघर्ष मोरचा के राज्य सचिव संतोष कुमार ने शिक्षकों से आह्वान किया है कि वे नौ मार्च को मांझी के साथ गांधी मैदान में उपवास करें. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अभी तक सदन में बहुमत साबित नहीं किया है, फिर किस हैसियत से जनहित में लिये गये […]

पटना. बिहार राज्य नियोजित शिक्षक संघर्ष मोरचा के राज्य सचिव संतोष कुमार ने शिक्षकों से आह्वान किया है कि वे नौ मार्च को मांझी के साथ गांधी मैदान में उपवास करें. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अभी तक सदन में बहुमत साबित नहीं किया है, फिर किस हैसियत से जनहित में लिये गये निर्णय को निरस्त किया गया. क्या यह किसी मुख्यमंत्री का नैतिक अधिकार है कि वे पूर्व के फैसलों को निरस्त कर दे.सांख्यिकी स्वयंसेवक भी निकालेंगे आक्रोश मार्चमांझी के कार्यक्रम में सांख्यिकी स्वयंसेवकों ने सक्रिय रूप से शामिल होने का निर्णय लिया है. वहीं नीतीश कुमार द्वारा सांख्यिकी स्वयंसेवक को कैबिनेट में मिली मंजूरी को रद्द करने के विरोध में बिहार राज्य मान्यता प्राप्त सांख्यिकी स्वयंसेवक संघ प्रदेश इकाई के बैनर तले नौ मार्च को स्थानीय आर ब्लॉक से आक्रोश मार्च भी निकालने की घोषणा की है. प्रदेश अध्यक्ष मंजय कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि संघ की मांगों के समर्थन में भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व नगर विकास मंत्री डॉ प्रेम कुमार समेत कई विधायक भी इस आक्रोश मार्च में शामिल होंगे. 11 मार्च को संकल्प दिवस मनायेंगे शिक्षक नीतीश सरकार द्वारा पूर्व के मंत्रिमंडल द्वारा वित्तरहित माध्यमिक विद्यालयों एवं इंटर महाविद्यालयों के सरकारीकरण के निर्णय को निरस्त करने पर पुनर्विचार करने की मांग की गयी है. वित्त संपोषित शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी कल्याण महासंघ ने कहा है कि ऐसा नहीं करने पर 11 मार्च को संकल्प दिवस के रूप में संघर्ष शुरू किया जायेगा. संघ ने वित्तरहित शिक्षण संस्थानों के सरकारीकरण के लिए प्रक्रिया का पालन करा कर 26 मार्च तक अधिसूचना जारी करने की मांग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें