बैठक में मुख्यमंत्री के अलावे वित्त मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, पथ निर्माण मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, विकास आयुक्त एसके नेगी, प्रधान सचिव वित्त रामेश्वर सिंह, प्रधान सचिव पथ निर्माण अरूण कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अतीश चंद्रा, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह सहित अन्य वरीय आधिकारियों ने भाग लिया. बैठक के बाद पथ निर्माण मंत्री श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने बताया कि बैठक में मुख्यमंत्री ने रोड मेंटेंनेंस पॉलिसी की गहन समीक्षा की.
Advertisement
रोड मेंटेनेंस की कोताही स्वीकार नहीं : सीएम
पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सड़कों के रखरखाव में किसी भी स्तर पर कोताही नहीं बरती जायेगी. गुरुवार को मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद में पथ निर्माण विभाग की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि रोड मेंटेनेंस पॉलिसी के लिए पैसों की कमी नहीं होने दी जायेगी. बैठक में मुख्यमंत्री के अलावे वित्त मंत्री […]
पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सड़कों के रखरखाव में किसी भी स्तर पर कोताही नहीं बरती जायेगी. गुरुवार को मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद में पथ निर्माण विभाग की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि रोड मेंटेनेंस पॉलिसी के लिए पैसों की कमी नहीं होने दी जायेगी.
उन्होंने बैठक के दौरान कई निर्देश दिये. उन्होंने निर्देश दिया कि रोड मेंटेनेंस पॉलिसी के अंतर्गत सड़कों का नियमित मेंटेनेंस हो रहा है कि नहीं उसका नियमित मॉनीटरिंग (अनुश्रवण) हो. अनुश्रवण के लिए मेकेनिज्म पथ निर्माण विभाग में डेवलप हो. उन्होंने कहा कि सड़कों के रख-रखाव एवं मेंटेनेंस में राशि की कमी नहीं होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement