19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एंटी रैबिज वैक्सीन नहीं रहने पर फूटा गुस्सा, एनएमसीएच में हंगामा

पटना सिटी: नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शनिवार को एंटी रैबिज वैक्सीन लेने आये रोगी व उनके परिजनों ने जम कर हंगामा किया. हंगामा इस कदर बढ़ा कि बाद में आलमगंज पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया है. हंगामा कर रहे लोगों में हनुमान नगर के मुन्ना कुमार, पूनम कुमारी, राजा कुमार, […]

पटना सिटी: नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शनिवार को एंटी रैबिज वैक्सीन लेने आये रोगी व उनके परिजनों ने जम कर हंगामा किया. हंगामा इस कदर बढ़ा कि बाद में आलमगंज पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया है. हंगामा कर रहे लोगों में हनुमान नगर के मुन्ना कुमार, पूनम कुमारी, राजा कुमार, रिमङिाम, शाहिद, विनय , अभिषेक आदि ने बताया कि अस्पताल में एंटी रैबिज का प्रथम डोज पड़ गया था. दूसरा डोज शुक्रवार को पड़ना था, उस दिन होली होने की स्थिति में वे यहां नहीं आये.
शनिवार को जब अस्पताल में आये, तो कर्मियों ने पंद्रह दिनों के बाद एंटी रैबिज वैक्सीन लेने के लिए बुलाया. इसके बाद जब लोगों ने चिकित्सकों से शिकायत की, तो दवा नहीं होने की बात कह कर शिकायत को अनसुना कर दिया गया. इसी बात से नाराज लोगों ने अस्पताल के मुख्य द्वार के पास हंगामा शुरू कर दिया. हंगामा बढ़ता देख बाद में आलमगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझ- बुझा कर शांत कराया.
बताया जाता है कि एंटी रैबिज दवा के लिए अस्पताल में हर दिन हंगामा होता है, क्योंकि दवा के लिए पहुंचे लोगों को दवा देने से पहले कर्मचारी कहां रहते हैं, मतदाता पहचानपत्र है की नहीं आदि सवाल करते हैं. जानकारों की मानें, तो अस्पताल में दस दिनों से दवा नहीं है. हालांकि, इस मामले में अस्पताल अधीक्षक संतोष कुमार का कहना है कि अस्पताल में तीन दिनों से दवा नहीं है. इसके लिए विभाग को लिखा गया है. दवा उपलब्ध होते ही दवा का वितरण किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें