पटना: ऊर्जा सचिव संदीप पौंड्रिक ने सरकार को सूचित किया है कि बीएमपी कॉलोनी में पुलिसवाले बिजली की चोरी करते हैं. जब विभाग के कर्मी अवैध कनेक्शन काटने जाते हैं, तो उन्हें धमकी दी जाती है और र्दुव्यवहार किया जाता है. बीएमपी के एडीजी बिजली चोरी को रोकें व बकाया बिजली बिल का भुगतान कराएं, नहीं तो 17 अगस्त से बिजली आपूर्ति बंद कर दी जायेगी. इससे पहले भी विभाग ने डीजीपी से एक साल पहले कहा था कि पुलिस कॉलोनी के 281 क्वार्टरों में चोरी की बिजली जलायी जा रही है. बिजली की चोरी रोकने के लिए संबंधित थानों को निर्देश दें, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.
लाखों रुपये बकाया : ऊर्जा सचिव ने मुख्य सचिव को पत्र लिख कर कहा कि बीएमपी कॉलोनी में बिजली बिल का लाखों रुपया बकाया है. कई घरों में एलटी लाइन से सीधे तार खींच कर बिजली की चोरी की जा रही है. पेसू के अभियंताओं ने कॉलोनी में बिजली के बकाये बिल की वसूली व मीटर लगाने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें रोक दिया गया. इस संबंध में कमांडेंट को कई बार सूचना दी गयी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. ऊर्जा सचिव ने बीएमपी के एडीजी को भी पत्र लिख कर अनुरोध किया है कि बीएमपी कॉलोनी में रह रहे पुलिसकर्मियों से बकाये बिल का भुगतान करने, बिजली की चोरी न करने व कनेक्शन लेकर बिजली का उपयोग करने का निर्देश दें, नहीं तो 17 अगस्त से वहां बिजली की आपूर्ति बंद कर दी जायेगी.
समादेष्टाओं को बिजली चोरी रोकने का निर्देश : बीएमपी के एडीजी एके उपाध्याय ने ऊर्जा विभाग के सचिव का पत्र मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी समादेष्टा को बिजली चोरी रोकने के लिए कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. अगर बीएमपी परिसर में बिजली चोरी हो रहा है, तो ऊर्जा विभाग बिजली कनेक्शन काटने को लेकर कार्रवाई करे. बकाये बिल का भुगतान करने को लेकर बीएमपी के जवान को निर्देशित किया जा रहा है.