— मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठकसंवाददाता,पटनाहड़ताल पर गये अनुबंध पर बहाल चिकित्सकों की सेवा नियमित करने को लेकर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बुधवार को बैठक हुई. जिसमें अनुबंध पर बहाल चिकित्सकों को नियमित करने पर विचार विमर्श हुआ. चार सदस्यीय कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर सरकार की ओर से हड़ताल पर गये डॉक्टरों को आश्वासन दिया गया कि उनकी मांग को माना जायेगा. बीपीएससी के माध्यम से तीन महीने में सभी को नियमित कर दिया जायेगा. इसकी सूचना हड़ताल पर गये चिकित्सकों को देर रात भेज दी गयी. राज्य अनुबंध चिकित्सक संघ के अमिताभ कुमार ने बताया कि सरकार ने हमारी मांग मान ली है,लेकिन हमारी मांग है कि सरकार अधिसूचना जारी कर दिल्ली व यूपी के तर्ज में हमें नियमित करे. सरकार के आश्वासन पर गुरुवार को आइएमए हाल में बैठक बुलायी गयी है जिसमें हड़ताल में शामिल सभी चिकित्सक संघ मौजूद रहेंगे. इसके अलावा भासा और आइएमए के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा कि बैठक में जो आम राय बनेगी उसके अनुसार सरकार को जवाब भेज दिया जायेगा. उसी समय हड़ताल पर निर्णय भी होगा. बैठक में मुख्य सचिव के अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा भी शामिल हुए.
BREAKING NEWS
तीन माह में अनुबंध वाले डॉक्टरों की सेवा होगी नियमित
— मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठकसंवाददाता,पटनाहड़ताल पर गये अनुबंध पर बहाल चिकित्सकों की सेवा नियमित करने को लेकर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बुधवार को बैठक हुई. जिसमें अनुबंध पर बहाल चिकित्सकों को नियमित करने पर विचार विमर्श हुआ. चार सदस्यीय कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर सरकार की ओर से हड़ताल पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement