बस के धक्के से जख्मीमसौढ़ी . पटना-गया सड़क स्थित धनरूआ थाना के पभेड़ी मोड़ के पास बुधवार को बस की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के मुताबिक गोपालपुर थाना के संपतचक ग्रामवासी राहुल कुमार (25) बुधवार को धनरूआ की ओर से अपनी बाइक से पटना की ओर जा रहा था. इसी दौरान पभेड़ी मोड़ के पास पटना की तरफ से जा रही बस ने उसे धक्का मार दिया.86 दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कीमसौढ़ी . होली को लेकर प्रशासन ने विधि-व्यवस्था कायम रखने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया है. इस बाबत एसडीओ चंद्रशेखर प्रसाद सिंह ने बताया की इसके लिए 86 दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जनता दरबार में 50 मामलों का निष्पादन मसौढ़ी . अनुमंडल कार्यालय के सभागार में एसडीओ चंद्रशेखर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को जनता दरबार में 50 मामलों का निष्पादन किया गया. इसमें पति-पत्नी के बीच विवाद पेंशन, पारिवारिक विवाद समेत अन्य मामले शामिल हैं. किराना दुकान में 25 हजार की चोरीमसौढ़ी . अनुमंडल चौराहा स्थित सत्येंद्र कुमार के किराना दुकान के गेट का ताला तोड़ कर मंगलवार की देर रात बदमाशों ने 25 हजार रुपये गायब कर दिये. हालांकि, सत्येंद्र की पत्नी द्वारा शोर मचाने पर बदमाश निकल भागे. घटना के विषय में बताया जाता है कि मंगलवार की रात सत्येंद्र दहीभता शादी में शरीक होने गया था. घर में केवल उसकी पत्नी रजंती देवी ही थी. देर रात बाइक सवार पांच बदमाश सत्येंद्र के मकान में ही स्थित उसकी किराना दुकान के गेट का ताला तोड़ घुस आये और वहां से 25 हजार रुपये ले लिया. इसी बीच बदमाशों की आहट सुन रजंती देवी ने शोर मचाना शुरू कर दिया , पर बदमाश निकल भागे.
मसौढ़ी की खबर सं / पेज 6
बस के धक्के से जख्मीमसौढ़ी . पटना-गया सड़क स्थित धनरूआ थाना के पभेड़ी मोड़ के पास बुधवार को बस की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के मुताबिक गोपालपुर थाना के संपतचक ग्रामवासी राहुल कुमार (25) बुधवार को धनरूआ की ओर से अपनी बाइक से पटना की ओर जा रहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement