जमुई : बिहार में जमुई जिला थाना अंतर्गत नवीनगर बाजार के एक कपड़ा व्यवसायी का अज्ञात अपराधियों ने अपहरण कर लिया है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि नवीनगर बाजार निवासी और कपड़ा व्यवसायी बैकुंठलाल वर्णवाल कल सुबह सिलवे पहाड़ स्थित मंदिर में पूजा करने गये थे जिसके बाद वह अपने घर नहीं लौटे.
सूत्रों ने बताया कि वर्णवाल के अपहरण की जानकारी उनके परिजनों को उस समय मिली जब अपहर्ताओं ने फोन कर उनकी रिहाई के लिए 30 लाख रुपये की फिरौती की मांगी. वर्णवाल के भाई ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी जिसने जांच शुरु कर दी है.