पटना. होली आयी और इसके साथ ही लायी घर की भी याद. घर की याद आयी, तो पटना में राज्य के विभिन्न हिस्सों से आये कामकाजी लोग, छात्र-छात्राएं, मजदूर वर्ग के लोगों ने रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड की राह थाम ली. अब रेल तो समय से आयेगी, इधर घर जाने की जल्दी है. जब जल्दी है, तो फिर बस स्टैंड चला जाये. क्योंकि वहां से हर आधे घंटे पर बस मिल जायेगी. इसी आस में सैकड़ों कदम मीठापुर और बांकीपुर के बस स्टैंड की ओर मुड़ गये. वहां पहले से ही भीड़ थी. सुबह से ही बसों में तिल रखने की भी जगह नहीं थी सीट तो दूर की बात है. जिनके सीट बुक थे वो तो आराम से बस पर जगह पकड़ ले रहे थे, लेकिन जिसकी बुकिंग नहीं थी उनके लिए दिक्कत. इसी दिक्कत को भांपते हुए बस संचालक भी तैयार थे. छत की भी जगह आदमी के लिए खोल दी गयी और वहां पर भी भारी भीड़ सवार हो गयी. बगैर इसकी चिंता किये कि कहीं होली में ओवरलोडिंग के कारण रंग में भंग न पड़ जाये. गोपालगंज, सीवान, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर जाने के लिए सबसे ज्यादा भीड़ थी और रांची, हजारीबाग, डाल्टेनगंज, गढ़वा जानेवाली बस में सबसे ज्यादा बुकिंग. लोग जब बस के इंतजार में लगे थे तभी उनके पास पर्याप्त समय मिल गया था खरीदारी करने के लिए. बस स्टैंड के परिसर में मोबाइल पाउच, खिलौने के साथ पिचकारी और रंग भी बिक्री के लिए उपलब्ध थे. लोगों ने जाते-जाते इसकी भी खूब खरीदारी की.
BREAKING NEWS
होली में आयी घर की याद
पटना. होली आयी और इसके साथ ही लायी घर की भी याद. घर की याद आयी, तो पटना में राज्य के विभिन्न हिस्सों से आये कामकाजी लोग, छात्र-छात्राएं, मजदूर वर्ग के लोगों ने रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड की राह थाम ली. अब रेल तो समय से आयेगी, इधर घर जाने की जल्दी है. जब […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement