फोटो- पटना से गांव जानेवाले यात्रियों की अधिक थी संख्या- इमरजेंसी खिड़कियों से घुस रहे थे यात्री, कई यात्री लटक कर निकले घरसंवाददाता, पटनाहोली में घर लौटनेवाले यात्रियों की भीड़ पटना जंकशन पर बढ़ गयी है. सोमवार को नयी दिल्ली सहित कई प्रमुख शहरों से पटना पहुंची ट्रेनों में खचाखच भीड़ दिखी. यह स्थिति श्रमजीवी, संपूर्ण क्रांति व मगध एक्सप्रेस सहित दिल्ली और मुंबई से आनेवाली कई गाडि़यों में देखी गयी. इसके अलावा भागलपुर इंटरसिटी, कटिहार इंटरसिटी, सहरसा इंटरसिटी, पाटलिपुत्र एक्सप्रेस व पटना-बक्सर सहित कई इंटरसिटी व सवारी गाडि़यों में भी भीड़ दिखी. सामान्य टिकट काउंटरों पर भी लोग लंबी लाइन में लगे दिखे.जनरल बोगी में खड़े होना भी मुश्किल : जनरल बोगी की स्थिति यह थी कि उसमें खड़ा होना भी मुश्किल था. कई लोगों ने तो अपने बच्चों को इमरजेंसी खिड़कियों से कोच में घुसाया और स्वयं गेट पर लटक गये. इसका असर यह हुआ कि स्लीपर बोगियों में भी जनरल टिकटवाले काफी संख्या में प्रवेश कर गये. जंकशन के बुकिंग काउंटरों पर लंबी कतार लगी थी. पटना जंकशन पर सुबह से देर रात तक यात्रियों की भीड़ दिखी.चेहरे पर होली का उमंग : हालांकि भीड़ के बावजूद होली की उमंग यात्रियों के चेहरे पर साफ झलक रही थी. कई यात्री तो पटना में अपने मित्रों के साथ होली खेल कर ट्रेन पकड़ने आये थे. यात्रियों के रंगे चेहरे देख कर रेलकर्मियों पर भी होली का रंग चढ़ गया. छुट्टी पर जानेवाले रेलकर्मी अपने सहकर्मियों के गाल पर गुलाल लगा कर एक-दूसरे को होली की बधाई दी.
होली में घर जाने की मची होड़, ट्रेनों में पैर रखने तक जगह नहीं
फोटो- पटना से गांव जानेवाले यात्रियों की अधिक थी संख्या- इमरजेंसी खिड़कियों से घुस रहे थे यात्री, कई यात्री लटक कर निकले घरसंवाददाता, पटनाहोली में घर लौटनेवाले यात्रियों की भीड़ पटना जंकशन पर बढ़ गयी है. सोमवार को नयी दिल्ली सहित कई प्रमुख शहरों से पटना पहुंची ट्रेनों में खचाखच भीड़ दिखी. यह स्थिति श्रमजीवी, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement