– सूबे में बनना है एक करोड़ 66 लाख शौचालय- स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय का होगा निर्माणसंवाददाता, पटनाराज्य में शौचालय निर्माण की गति सुस्त है. पूरी तरह से शौच प्रथा को रोकने के लिए एक करोड़ 66 लाख शौचालय के निर्माण की जरूरत है. राज्य में लगभग दो करोड़ 13 लाख घरों में शौचालय निर्माण का लक्ष्य है. इसमें लगभग 47 लाख घर में व्यक्तिगत शौचालय निर्माण हो चुका है. 35 लाख बीपीएल परिवार सहित 12 लाख एपीएल परिवार के यहां व्यक्तिगत शौचालय बनाया गया है. लगभग 1033 सामुदायिक शौचालय का निर्माण भी हुआ है. बचे हुए लगभग एक करोड़ 66 लाख घरों में 2019 तक शौचालय निर्माण होना है. विभाग ने तैयार की है योजना शौचालय निर्माण के लिए पीएचइडी विभाग ने योजना तैयार की है. इसके लिए सालाना शौचालय निर्माण की रूपरेखा तैयार की गयी है. वर्ष 2015-16 वित्तीय वर्ष में 25 लाख व्यक्तिगत शौचालय बनाने का लक्ष्य है. इसके बाद अगले तीन वित्तीय वर्ष में 28, 33 व 37 लाख व्यक्तिगत शौचालय बनना है. वर्ष 2019 तक 7448 सामुदायिक शौचालय बनाना है. शौचालय निर्माण में केंद्र का सहयोगशौचालय बनाने में केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकार को सहयोग किया जाता है. शौचालय निर्माण के लिए लाभुक को 12 हजार रुपये मिलता है. इसमें केंद्र सरकार नौ हजार व राज्य सरकार तीन हजार सहयोग करती है. सामुदायिक शौचालय निर्माण पर दो लाख खर्च का प्रावधान है. इसमें केंद्र का अंश 60 फीसदी, राज्य का अंश 30 फीसदी व लाभार्थी समुदाय को 10 फीसदी सहयोग करना है.
BREAKING NEWS
शौचालय निर्माण की गति राज्य में सुस्त
– सूबे में बनना है एक करोड़ 66 लाख शौचालय- स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय का होगा निर्माणसंवाददाता, पटनाराज्य में शौचालय निर्माण की गति सुस्त है. पूरी तरह से शौच प्रथा को रोकने के लिए एक करोड़ 66 लाख शौचालय के निर्माण की जरूरत है. राज्य में लगभग दो करोड़ 13 लाख घरों में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement