22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हंसी ठहाकों के बीच जमकर उड़े रंग

पीएनबी के होली मिलन समारोह में मची धूमअबीर-गुलाल के साथ मना होली मिलन समारोहलाइफ रिपोर्टर @ पटनाठंढ़ई का मीठा स्वाद, चाट, गोलगप्पे के चटखारे, स्टेज पर गीत गाते कलाकार और हंसी ठिठोली का माहौल. खुशी और उमंग का यह नजारा देखने को मिला पंजाब नेशनल बैंक के होली मिलन समारोह में. यूथ हॉस्टल में आयोजित […]

पीएनबी के होली मिलन समारोह में मची धूमअबीर-गुलाल के साथ मना होली मिलन समारोहलाइफ रिपोर्टर @ पटनाठंढ़ई का मीठा स्वाद, चाट, गोलगप्पे के चटखारे, स्टेज पर गीत गाते कलाकार और हंसी ठिठोली का माहौल. खुशी और उमंग का यह नजारा देखने को मिला पंजाब नेशनल बैंक के होली मिलन समारोह में. यूथ हॉस्टल में आयोजित इस मिलन समारोह में पीएनबी के कर्मचारियों ने अपने परिवार समेत शिरकत किया.त्योहार से मजबूत होते हैं रिश्तेइस होली मिलन समारोह में पीएनबी परिवार के समस्त कर्मियों को बिहार-झारखंड के महाप्रबंधक शंभू कुमार मल्लिक ने होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि होली का त्योहार एक दूसरे को समझने और रिश्तों को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. बैंकिंग परिदृश्य में इस त्योहार का महत्व और बढ़ जाता है. होली का पर्व मानवीय रिश्तों में संवेदना का प्रभाव बढ़ा कर एक परस्पर भाई चारा युक्त समाज बनाने में मदद करता है. इस मिलन समारोह में शिरकत करते हुए पीएनबी पटना मंडल के प्रमुख अशोक कुमार दरगन ने कहा कि रंगों के इस त्योहार को सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाये. समारोह में एक साथ कई तरह के कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन को देखते हुए श्री दरगन ने मंडल कार्यालय के सभी कर्मियों के हौसले की तारीफ कि और कहा कि भविष्य मंे भी ऐसे कार्यक्रम का आयोजन होता रहेगा ताकि सभी कर्मी आनंद के कुछ लम्हों का आनंद लें और सभी के बीच अपनापन बढ़ता रहे. इस मिलन समारोह में बैंक के उपमहाप्रबंधक देवदत चांद, सहायक महाप्रबंधक एसी परिच्छा, सहायक महाप्रबंधक हर्ष चोपड़ा के साथ कई शाखाओं, प्रशासनिक कार्यालयों के अधिकारी व कर्मचारी अपने परिवार के साथ उपस्थित हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें