संवाददाता,पटना गरमी का मौसम आ गया है और मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है, लेकिन नगर निगम ने अब तक किसी भी वार्ड में फॉगिंग शुरू नहीं की है. आलम यह है कि शाम होते ही मच्छरों का आतंक बढ़ जाता है. इसे लेकर शहरवासी अंचल कार्यपालक पदाधिकारियों से शिकायत भी की है, लेकिन कुछ हल नहीं निकल पाया है. पिछले साल फॉगिंग नहीं होने के कारण राजधानी में डेंगू मच्छर का प्रकोप काफी बढ़ गया था. रोजाना दो-चार डेंगू मरीज मिल रहे थे. दो-तीन लोगों की मौत भी हो गयी थी. इस बार भी सतर्कता नहीं बरती गयी, तो डेंगू मच्छर के प्रकोप बढ़ने की आशंका है. नहीं है पर्याप्त फॉगिंग मशीन दो वर्ष पहले निगम प्रशासन ने 57 फॉगिंग मशीन खरीदी थी. इसमें 35 से अधिक मशीन पिछले वर्ष ही खराब हो गयी, जिसे दुरुस्त भी नहीं किया गया. वार्डों में नियमित फॉगिंग हो, इसको लेकर स्थायी समिति व बोर्ड की बैठक में आवाज भी उठाती है. निगम प्रशासन जवाब भी देते है कि रोटेशन के आधार पर फॉगिंग करायी जा रही है. लेकिन, हकीकत सिर्फ कागजों पर सिमटा हुआ है. फिर खरीदा जी रही आठ मशीन स्थायी समिति ने आठ बड़ी फॉगिंग मशीन खरीदने का प्रस्ताव पारित किया है. इसके लिए टेंडर निकाला जाना है. नगर आयुक्त शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि शीघ्र टेंडर निकाल कर मशीन खरीदने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी, ताकि डेंगू मच्छर का प्रकोप नहीं बढ़े. वर्जनवार्डों में नियमित फॉगिंग के लिए आठ बड़ी मशीनें खरीदी जा रही हैं. इसको लेकर प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया जा चुका है.
नहीं हो रही फॉगिंग,मच्छर का प्रकोप बढ़ा
संवाददाता,पटना गरमी का मौसम आ गया है और मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है, लेकिन नगर निगम ने अब तक किसी भी वार्ड में फॉगिंग शुरू नहीं की है. आलम यह है कि शाम होते ही मच्छरों का आतंक बढ़ जाता है. इसे लेकर शहरवासी अंचल कार्यपालक पदाधिकारियों से शिकायत भी की है, लेकिन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement