हाइकोर्ट व नगर निगम की रोक के बावजूद राजधानी में कई अपार्टमेंटों का निर्माण कार्य हो रहा है. रात के अंधेरे में नहीं, बल्कि दिन के उजाले में खुलेआम बिल्डर निर्माण कार्य पूरा कर रहे हैं. इतना ही नहीं, हाइकोर्ट के दो बार रोक के आदेश के बावजूद गंगा बांध के उत्तर अपार्टमेंट बन रहे हैं. उनकी फिनिशिंग करायी जा रही है. नगर निगम ने रविवार को रोक लगाये गये अपार्टमेंटों की सूची व तसवीर अपनी वेबसाइट पर डाली है. नगर निगम ने लोगों से अपील की है कि वे अवैध तरीके से बन रहे भवनों के संबंध में निगम में शिकायत दर्ज कराएं. निगम की इस पहल के बाद प्रभात खबर ने रोक लगाये गये विभिन्न अपार्टमेंटों की पड़ताल की.
गंगा बांध के उत्तर
गंगा बांध के उत्तर नौ बड़े अपार्टमेंट बनाये जा रहे हैं, जिन पर सुरक्षा की दृष्टि से हाइकोर्ट ने रोक लगायी है. इसके बावजूद बिल्डरों द्वारा निर्माण कार्य किये जा रहे हैं. कुर्जी मोड़ स्थित निर्माणाधीन अपार्टमेंट में बाहर बांस-बल्ला लगा कर प्लास्टर कराया जा रहा है. इसके भीतर भी प्लास्टर व अन्य फिनिशिंग कार्य कराये जा रहे हैं. इसके अलावा राजापुर पुल के किनारे बन रहे अपार्टमेंट के अधूरे काम को भी तेजी से पूरा किया जा रहा है. यहां ईंट जोड़ने से लेकर प्लास्टर भी किया जा रहा है. बरसात के कारण कुर्जी के पास स्थित अपार्टमेंट के निचले तल्ले में पानी भर गया है. इसके बावजूद काम हो रहा है.
मोंटेसरी गली
बोरिंग रोड की मोंटेसरी गली में भी सड़क की चौड़ाई मात्र 15 फुट होने के कारण अपार्टमेंट के निर्माण पर रोक लगायी गयी है. इस संबंध में 24 मई, 2013 को ही श्रीकृष्णापुरी थाने के प्रभारी को पत्र लिख कर निगम के नूतन राजधानी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी ने कार्य पर रोक लगाने आग्रह किया था. इसके बाद रोक लगायी भी गयी, लेकिन कुछ ही दिनों के बाद काम फिर से शुरू हो गया. सोमवार को यहां बन रहे अपार्टमेंट के भीतर प्लास्टर व ईंट जोड़ने का काम किया जा रहा था. मिस्त्री व मजदूर काम करने में लगे थे. कोई रोक-टोक नहीं थी. आराम से काम हो रहा था
श्रीकृष्णापुरी
श्रीकृष्णपुरी में जमुना अपार्टमेंट के पीछे स्थित कस्तूरबा पथ में अपार्टमेंट का निर्माण कराया जा रहा है. पिछली बार नगर निगम ने सड़क की चौड़ाई 20 फुट से कम होने के कारण निर्माण कार्य पर रोक लगायी थी. निर्माण कार्य पर रोक बरकरार रहे और दोबारा काम शुरू न हो, इसकी जिम्मेवारी स्थानीय थाने को दी गयी थी. इसके बावजूद सोमवार को वहां तीसरे तल्ले पर पीलर ढालने का काम किया जा रहा था.
आनंदपुरी
पश्चिमी बोरिंग कैनाल रोड की आनंदपुरी में साकेत गैलेक्सी से कुछ कदम की दूरी पर बन रहे अपार्टमेंट के निर्माण पर भी रोक लगायी गयी है. सोमवार को यहां पांचवें तल्ले का निर्माण किया जा रहा है. बालू व गिट्टी गिरे थे. पांचवें तल्ले पर मिस्त्री अपार्टमेंट का पिलर ढाल रहे थे.