पटना: मायके से एलसीडी व एक लाख रुपये नहीं लाने के कारण सोमवार की सुबह ससुरालवालों ने रेणु देवी (22)की पीट-पीट कर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद शव को रस्सी से लटका दिया गया, ताकि उसे आत्महत्या का रूप दिया जा सके. घटना गर्दनीबाग थाना के गोरिया मठ स्थित शिव मंदिर के समीप हुई. रेणु की हत्या के आरोप में पुलिस ने पति अरुण कुमार व देवर संतोष कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. सास चिंता देवी फरार है. अरुण शिव मंदिर के समीप ही सीडी की दुकान चलाता है. उसकी शादी चार साल पहले रेणु से हुई थी.
दो साल का बच्च शिवम भी है. रेणु के फूफा रामनाथ कुमार (इस्टर्न रेलवे कर्मचारी यूनियन अध्यक्ष) ने बताया कि शादी के बाद से ही उसे ससुराल में दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था. हाल में उसपर मायके से एक लाख रुपये व एलसीडी लाने का दबाव बनाया जा रहा था. रेणु के पिता ने अपने सामथ्र्य के अनुसार काफी कुछ दिया था, जबकि वे खेती करते हैं.
घटना की सूचना मिलते ही रेणु के परिजन मौके पर पहुंचे और हंगामा करने लगे. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित पति व देवर को गिरफ्तार कर लिया. गर्दनीबाग थानाध्यक्ष बलराम प्रसाद ने बताया कि परिजनों के बयान पर दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया है.