31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर, दुकान व गोदाम से पांच लाख की संपत्ति चोरी

पटना सिटी: घर, दुकान व गोदाम का ताला तोड़ कर चोरों ने करीब पांच लाख रुपये मूल्य की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. सभी घटना की प्राथमिकी संबंधित थाने में दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. मालसलामी थाना क्षेत्र केनगल मोहल्ला निवासी भूषण प्रसाद का परिवार बाबा धाम गया […]

पटना सिटी: घर, दुकान व गोदाम का ताला तोड़ कर चोरों ने करीब पांच लाख रुपये मूल्य की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. सभी घटना की प्राथमिकी संबंधित थाने में दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. मालसलामी थाना क्षेत्र केनगल मोहल्ला निवासी भूषण प्रसाद का परिवार बाबा धाम गया था, जिस कारण घर खाली था. इस बीच चोरों ने ताला तोड़ कर दस हजार रुपये नगद, कई मोबाइल फोन, जेवर सहित अन्य समानों पर हाथ साफ कर दिया.

आलमगंज के त्रिपोलिया स्थित दिलीप कुमार के घर से चोरों ने करीब तीन लाख रुपये की संपत्ति सहित 85 हजार रुपये नगद पार कर दिया. घर के लोग सो रहे थे, लेकिन घरवालों को पता नहीं चल सका. वहीं, अगमकुआं थाना क्षेत्र के गांधी सेतु मार्ग स्थित श्रीराम ट्रांसपोर्ट में चोरों ने आलमीरा तोड़ रुपये गायब करने का प्रयास किया. आलमीरा नहीं टूटने पर वहां लगा सीसीटीवी कैमरा व अन्य समान लेकर फरार हो गये.

प्रबंधक अभिजीत ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. चोरी गये सामानों की कीमत करीब 30 हजार है. इसी थाना क्षेत्र के बहादुरपुर स्थित द्रेवेंद्र प्रसाद के घर से चोरों ने करीब 50 हजार रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. थानाध्यक्ष उतीम सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. इधर, आलमगंज थाना क्षेत्र के मेहंदीगंज गुमटी स्थित ओमप्रकाश के हार्डवेयर की दुकान का ताला तोड़ चोरों ने करीब एक लाख रुपये की संपत्ति गायब कर दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें