35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिन भर बरसा पानी राहगीर हुए परेशान

पटना सिटी: मौसम के मिजाज अचानक बदलने से सोमवार की सुबह से लगातार होती रिमङिाम बारिश से कूड़े-करकट के ढेर बजबजा उठे. स्थिति यह थी कि सड़कों पर फैली फिसलनवाली कीचड़ युक्त गंदगी की वजह से लोगों को राह चलने में भी परेशानी हो रही थी. दर्जनों मुहल्लों की स्थिति नारकीय बन गयी. किराना मंडी […]

पटना सिटी: मौसम के मिजाज अचानक बदलने से सोमवार की सुबह से लगातार होती रिमङिाम बारिश से कूड़े-करकट के ढेर बजबजा उठे. स्थिति यह थी कि सड़कों पर फैली फिसलनवाली कीचड़ युक्त गंदगी की वजह से लोगों को राह चलने में भी परेशानी हो रही थी. दर्जनों मुहल्लों की स्थिति नारकीय बन गयी.

किराना मंडी मारूफगंज में स्थिति और नारकीय हो गयी. सड़कों पर कीचड़ युक्त गंदगी की वजह से लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही थी. रिमङिाम बारिश ने स्थिति खराब कर दी. सबसे ज्यादा दयनीय स्थिति फौजदारी कुआं, मोगलपुरा, नवढाल, बरगना, छोटी बाजार, टिकिया टोली,चौकशिकारपुर नाला के पर, गुरु गोविंद सिंह पथ से जुड़े दूंदी बाजार, जंगली प्रसाद लेन, नयी गली, बाड़े की गली, काली स्थान दीरा पर, बाग मालू खां, जीतू लाल लेन, लाल इमली, बंगाली कॉलोनी के साथ अशोक राजपथ में भी हाजीगंज से मालसलामी के बीच में सड़कों पर कीचड़ युक्त गंदगी थी. कही तो जलजमाव की स्थिति थी.

व्यापारियों में आक्रोश्र
थोक किराना मंडी मारुफगंज में खुदरा पट्टी, हल्दी पट्टी, बड़ी देवी स्थान के साथ अन्य जगहों पर स्थिति नारकीय होने से मंडी के व्यापारियों में आक्रोश कायम था. व्यापारियों ने कहा कि मामूली बरसात में यह स्थिति है. इसी तरह की स्थिति बाजार समिति मुसल्लहपुर हाट में भी देखने को मिली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें