विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने कहा कि भाजपा-पीडीपी की सरकार जम्मू-कश्मीर की समस्याएं दूर करने में सफल होगी. प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों को साकार करने में भाजपा-पीडीपी और केंद्र सरकार हर संभव प्रयास करेगी.
मौके पर संगठन महामंत्री नागेंद्र जी, विधान पार्षद लाल बाबू प्रसाद, संजय मयूख, मृत्युंजय झा, पूर्व सांसद विजय सिंह यादव, विधायक नितिन नवीन, सीताराम पांडेय, अरविंद कुमार सिंह, पंकज सिंह, संजय रॉय, डा. युगल किशोर पांडेय और सुषमा साहू थे.